रेवाड़ी: “हरियाणा देश की संस्कृति का प्रथम पालना रहा है तथा प्राचीन काल से ही इसकी संस्कृति बेहद समृद्ध रही है. प्रदेश सरकार हरियाणवी संस्कृति, बोली तथा साहित्य के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है.” हरियाणा दिवस के अवसर पर आयोजित एक साहित्यिक कार्यक्रम में यह बार रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कही. इस अवसर पर श्रीजी इंटरटेनमेंट द्वारा ‘न्यारा हरियाणा सै‘ नामक हरियाणवी गीत भी लोकार्पित हुआ. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता लेखक नरेश चौहान ने की. साहित्यकार एवं स्तंभकार सत्यवीर नाहड़िया द्वारा लिखित इस गीत को संगीतकार मुकेश वर्मा व मीनाक्षी पांचाल ने संगीत-स्वर दिया है तथा ऋषि सिंहल के निर्देशन में सत्या सैनी व दिव्यांश जैन ने इसका वीडियो संपादन किया है.
कार्यक्रम में उपस्थित नरेश चौहान ने कहा कि हरियाणा प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत देश और दुनिया में अनूठी है, जिसका संरक्षण बेहद जरूरी है. हरियाणवी काव्य स्तंभकार सत्यवीर नाहड़िया ने विभिन्न विधाओं में दो दर्जन से ज्यादा चर्चित कृतियां तथा संगीत अलबम देकर ऐतिहासिक प्रेरक कार्य किया है. इस अवसर पर नाहड़िया ने संबंधित हरियाणवी गीत में शामिल प्रदेश स्वर्णिम सैनिक संस्कृति एवं अनूठी सांस्कृतिक विरासत को रेखांकित करते हुए इसके आडियो-वीडियो वर्जन में विभिन्न भूमिका निभाने वाले कलाकारों तथा श्रीजी एंटरटेनमेंट का आभार जताया. इस अवसर पर मनोज गोयल गुड़ियानिया, ईश्वर सिंह आदि संगीत एवं संस्कृति प्रेमियों ने अपने विचार रखे. आयोजन समिति की ओर से खूबराम सैनी ने सभी का धन्यवाद किया.