नई दिल्ली: रक्षा मंत्रालय इस वर्ष 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर देश भर में 15 लाख पेड़ लगाने का अभियान चलाएगा. यह वृक्षारोपण कार्यक्रम ‘एक पेड़ मां के नाम‘, अंग्रेजी में ‘ए ट्री इन द नेम आफ मदर‘ नामक अभियान का एक हिस्सा होगा, जिसमें तीन सेनाओं एवं डीआरडीओ, रक्षा पीएसयू, सीजीडीए, एनसीसी, सैनिक स्कूल, आयुध कारखानों जैसे संबंधित संगठन शामिल होंगे. यहां यह याद रखना होगा कि यह एक तथ्य है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम‘ अभियान की शुरुआत की थी और भारत एवं दुनिया भर के सभी लोगों से मां को श्रद्धांजलि के रूप में एक पेड़ लगाने का आग्रह किया था. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस अभियान में भाग लिया और अपनी मां की स्मृति में पौधारोपण किया था.
अब रक्षामंत्री ने जहां लोगों से प्रकृति की रक्षा के अभियान में शामिल होने तथा पर्यावरण संरक्षण के आंदोलन को और अधिक प्रभावी एवं गतिशील बनाने में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया है, वहीं प्रधानमंत्री ने भी जनभागीदारी के बढ़ने पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा है कि पिछले ‘मन की बात‘ कार्यक्रम में मैंने आपसे ‘एक पेड़ मां के नाम‘ कार्यक्रम की चर्चा की थी. मुझे खुशी है कि देश के अलग-अलग हिस्सों में बड़ी संख्या में लोग इस अभियान से जुड़ रहे हैं. अभी कुछ दिन पहले स्वच्छता के लिए प्रसिद्ध, इंदौर में, एक शानदार कार्यक्रम हुआ. यहां ‘एक पेड़ मां के नाम‘ कार्यक्रम के दौरान एक ही दिन में 2 लाख से ज्यादा पौधे लगाए गए. अपनी मां के नाम पर पेड़ लगाने के इस अभियान से आप भी जरूर जुड़ें और सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट करें. इस अभियान से जुड़कर आपको, अपनी मां और धरती मां, दोनों के लिए, कुछ खास कर पाने का एहसास होगा.