नई दिल्लीः सृजनलोक 'हमारे स्वर आपके शब्द' नामक कार्यक्रम का आयोजन करता रहा है, जिसका उद्देश्य कविता की मार्फत युवा स्वर को उसकी आवाज दिलाना है. इस बार मियंवाली नगर पीरा गढ़ी में हाउसिंग को-ऑपरेटिव सोसाइटी कार्यालय में 'सृजनलोक काव्यपाठ एवं पुस्तक लोकार्पण' का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सुधा त्रिवेदी की पुस्तक 'विचार और तेवर' के लोकार्पण से हुआ. तत्पश्चात काव्यपाठ प्रारंभ हुआ. इस काव्यपाठ का उद्देश्य युवा और नवोदित रचनाकारों के प्रतिभा को सामने लाना और उन्हें मंच प्रदान करना था. काव्यपाठ की शुरुआत करते हुए मनु सिन्हा ने अपने सुमधुर गीतों से सुन्दर समां बांध दिया. सृजनलोक इस तरह के आयोजन लगातार कर रहा है. इस अभियान के तहत देश के विभिन्न स्थानों पर इस कड़ी में अब तक कई आयोजन किये जा चुके हैं।
इस बार के काव्य पाठ में शिवानी कोहली, नित्यानंद शुक्ल, चंचल सचान, भव्या, लता चौहान, सुनीता, मुख़्तार अहमद, रीता नामदेव, दीपक, इत्यादि युवा कवियों ने अपनी सशक्त कविताओं से श्रोताओं को बहुत प्रभावित किया. काव्यपाठ के उपरांत कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ साहित्यकारों ने युवा रचनाकारों को मार्गदर्शन भी दिया. इस कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि राजकुमार मल्लिक और अलका सिन्हा की उपस्थिति रही. कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार दिविक रमेश ने किया , संचालन आशीष जायसवाल , स्वागत संतोष श्रेयांस और धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम की संयोजक डॉ. रज़िया ने किया.