मेदिनीनगर: साहित्यिक संस्था साहित्य संगम ने प्रमंडल स्तरीय परिचर्चा सह कवि सम्मेलन का आयोजन किया. इस अवसर पर वक्ताओं ने जहां साहित्य और समाज की स्थिति पर अपने विचार रखे, वहीं कवियों ने एक से बढ़कर एक रचनाएं सुनाकर दर्शकों का दिल जीत लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने किया. उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए क्षेत्र और नगर में साहित्य और साहित्यिक वातावरण के निर्माण और विकास के लिए हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि साहित्य समाज का दर्पण है एवं साहित्यकार पथ-प्रदर्शक होते हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता डा यासीन अंसारी ने की. उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि साहित्य समाज को सजग एवं राजनीति को विचलन से बचाता है.

आरंभ में एमजे अजहर ने अतिथियों का अभिनंदन करते हुए स्वागत वक्तव्य पढ़ा. अमीन रहबर ने साहित्य संगम के लक्ष्य व उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. जिलाध्यक्ष मनीष मिश्र नंदन ने धन्यवाद ज्ञापन किया. परिचर्चा में वरिष्ठ कवि हरिवंश प्रभात, प्रमंडलीय उप सचिव बरकतुल्ला बरकत और संरक्षक शमीम रजवी ने अपने विचार रखे और रचनाएं पेश की. अतिथियों व कवियों को स्मृति चिह्न व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. विशिष्ट अतिथि अजय सिंह चेरो, नौशाद अहमद खान थे. कवि सम्मेलन में शायर कय्यूम रूमानी, राकेश कुमार, जिला सचिव किरण राज, इमरान शाद, विजय शंकर मिश्र, जया लक्ष्मी, नेजाम कुरैशी, रीना प्रेम दुबे, मोबिन कुरैशी, अंजनी दुबे, चंद्रकांत सिंह, उदय मांझी, ब्रजेश भावना सिंह, मनीष तिवारी, वंदना श्रीवास्तव, प्रियरंजन पाठक, सरोज कुमार आजाद, घनश्याम कुमार, सृष्टि कुमारी, रोहित कुमार व प्रेम दुबे ने अपनी रचना पेश की.