पटना, 17 अगस्त।राष्ट्रीय कवि संगम की पटना इकाई  ने बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन में युवा शायर समीर परिमल का सम्मान समारोह आयोजित किया।  उन्हें 'बिहार काव्य गौरव का सम्मान', 2018  प्रदान किया गया। 

 सम्मान समारोह  के विशिष्ट अतिथि थे  कवि व  पूर्व आई.पी.एस अधिकारी ध्रुव गुप्त जबकि अध्यक्षता अनिल सुलभ ने की। संचालन  युवा कवि रामनाथ शोधार्थी ने किया, में प्रदान किया गया.  वक्ताओं ने इस अवसर पर कहा कि साहित्य समाज का दर्पण ही नहीं बल्कि पथप्रदर्शक भी है। मौके पर कथाकार ममता महरोत्रा सहित खासे लीग उपस्थित थे।

 

सम्मान समारोह के बाद एक काव्य संध्या आयोजित की गई जिसमें  चर्चित शायर कासिम खुर्शीद, संजय कुमार कुंदन, कृष्णा  सिंह, अविनाश पांडे आदि मौजूद थे।