नई दिल्ली: नौसेना मुख्यालय ने राजधानी के चाणक्य बाग स्थित एनसीएस दिल्ली आडिटोरियम में राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह-2024 का आयोजन किया. नियंत्रक कार्मिक सेवावाइस एडमिरल विनीत मैकार्थी ने मुख्य अतिथि के रूप में इस अवसर की शोभा बढ़ाई और विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए. यह समारोह इस वर्ष 18 से 30 सितंबर तक आयोजित किये गये हिंदी पखवाड़े की गतिविधियों के समापन का प्रतीक है. विभिन्न निदेशालयों के 200 से अधिक कर्मियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया. पुरस्कार वितरण समारोह में विभिन्न श्रेणियों में 60 पुरस्कार प्रदान किए गए. जाने-माने कवि सेवानिवृत्त रियर एडमिरल खुर्रम शहजाद नूर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.

इस कार्यक्रम के दौरान नौसेना डिजाइन निदेशालय के पनडुब्बी डिजाइन समूहरसद सहायता निदेशालय और विमान अधिग्रहण निदेशालय को पूरे वर्ष कामकाज के लिए हिंदी को वरीयता देने के लिए प्रतिष्ठित राजभाषा रोलिंग ट्राफी प्रदान की गई. इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने संस्थान की हिंदी वार्षिक पत्रिका ‘वरुणाभ‘ का विमोचन भी किया. मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में सामान्य रूप से भारतीय नौसेना और विशेष रूप से नौसेना मुख्यालय में हिंदी भाषा के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए सभी सम्बंधित पक्षों के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि संवाद के लिए हिंदी को वैकल्पिक भाषा के रूप में अपनाएं और इसके व्यावहारिक प्रयोग पर बल दें.