हरिद्वार: अंतर्राष्ट्रीय साहित्य कला संस्कृति न्यास ‘साहित्योदय‘ के बैनर तले दो दिवसीय ‘शिवायन अंतर्राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव‘ संपन्न हुआ. इस दौरान बाबा भोलेनाथ के ससुराल हरिद्वार में काव्य की गंगा बहीजिसमें श्रोताओं ने खूब डुबकी लगाई. करीब 12 सत्रों में विभिन्न राज्यों से आए कवि और कवयित्रियों ने काव्य पाठ किया. इस मौके पर भगवान शिव पर रचित काव्य ग्रंथ शिवायन समेत 12 पुस्तकों का लोकार्पण किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणेश की वंदना दैणा हो जा खौली का गणेश से हुई. इसके बाद साहित्योदय की उत्तराखंड इकाई की ओर से तैयार स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. मुख्य अतिथि और नगर विधायक मदन कौशिक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कौशिक ने अपने संबोधन में कहा कि हरिद्वार में साहित्यिक कार्यक्रम होना गौरव का विषय है. साथ ही भगवान शिव पर गीत रचने वाले सभी कवियों को उन्होंने बधाई दी. साहित्योदय परिवार के संरक्षक गीतकार बुद्धिनाथ मिश्र ने समाज में साहित्य की उपेक्षा पर चिंता जताई. आचार्य देवेन्द्र देव ने शब्दों की संरचना और उच्चारण पर जोर दिया. साहित्योदय के संस्थापक अध्यक्ष पंकज प्रियम ने कहा कि राष्ट्रचेतनाभारतीय सभ्यतासाहित्यसंस्कृति और संस्कारों के पुनरुत्थान के लिए साहित्योदय अपनी स्थापना काल से ही कृतसंकल्पित है. सनातन धर्मरक्षार्थ प्राचीन वेद ग्रन्थों को सरल व सहज काव्य रूप में जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से बाबा बैद्यनाथ धाम में काव्याभिषेकअयोध्या में जन रामायणवृंदावन में कृष्णायण के पश्चात अब हरिद्वार में शिवायन महोत्सव का आयोजन किया गया है.

मीडिया प्रभारी दर्द गढ़वाली ने बताया कि कार्यक्रम के पहले दिन शिवायन महाकाव्यसत्य साधनागङ्गामहक माटी कीलफ्ज मुसाफिरअंगूठे की मौतकथामाल्यमन के अंगना मेंदोहा दर्पण समेत 12 से अधिक पुस्तकों का लोकार्पण हुआ. महोत्सव के अंतिम दिन पद्मश्री से सम्मानित पर्वतारोही संतोष यादव का आगमन हुआजिन्हें अपने बीच पाकर बिहारझारखंडउत्तर प्रदेश आदि राज्यों से आए साहित्यकार और कवि प्रफुल्लित हो गए. संतोष यादव ने जहां इस आयोजन के लिए महादेव की नगरी हरिद्वार को चुनने के लिए आयोजकों को बधाई दी. वहीं उन्होंने भारतीय संस्कृति सभ्यता के उत्थान के प्रति साहित्यकारों को प्रेरित करते हुए कार्य करने का आह्वान भी किया. उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृतिहमारी सभ्यताहमारा रहन-सहन और भोजन तीनों में विकृति आ गई हैइसलिए हमें इस वक्त इन सब में सुधार करने की नितांत आवश्यकता है. कवि और साहित्यकार इस कार्य में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं. कार्यक्रम में शाकम्भरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो हृदय शंकर सिंहपार्षद अनिल मिश्रा के अलावा साहित्योदय की उत्तराखंड इकाई की अध्यक्ष शोभा पाराशरसंरक्षक इंदू अग्रवालनिशा अतुल्यअर्चना झासुनील पाराशरराकेश रमणमीरा भारद्वाजअजय अंजामबेबाक जौनपुरीवीणा शर्मा सागरसुनील साहिल आदि मौजूद थे.