रांची: विद्यार्थियों में मातृभाषा हिंदी एवं साहित्य के प्रति अभिरुचि पैदा करने के उद्देश्य से टेंडर हार्ट विद्यालय में वार्षिक हिंदी कवि सम्मेलन ‘काव्यधारा’ का आयोजन किया गया. इस कवि सम्मेलन में शहर के अन्य 50 विद्यालयों के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया. विद्यालय की संस्थापिका गार्गी मंजू की प्रेरणा से प्रतिवर्ष 16 जुलाई को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में अरुण जैमिनी, डा सर्वेश सक्सेना, बलराम श्रीवास्तव, डा सोनरूपा विशाल एवं मोहित शौर्य ने अपनी प्रस्तुतियां दीं. मोहित शौर्य की वीर रस की कविताओं से सम्मेलन का शानदार आगाज हुआ. ‘काव्यधारा’ को डा सोनरूपा विशाल ने अपनी प्रेम कविताओं, गीतकार बलराम श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को प्रेरित करने वाली कविताओं से माहौल जमा दिया. कार्यक्रम के अंत में डा सर्वेश अस्थाना एवं व्यंग्यकार अरुण जैमिनी ने अपनी रचनाएं सुनाईं.
व्यंग्यकार अरुण जैमिनी ने इस पहल की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि भारत के सभी विद्यालयों को टेंडर हार्ट स्कूल से प्रेरणा लेकर साहित्य के साथ साथ विद्यार्थियों के उत्थान के लिए ‘काव्यधारा’ जैसे आयोजन नियमित रूप से करने चाहिए. विद्यालय के अध्यक्ष सुधीर तिवारी ने अतिथियों एवं विद्यार्थियों का स्वागत किया. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि इस विद्यालय के छात्र एक दिन अरुण जैमिनी, सर्वेश अस्थाना तथा अन्य कवियों की तरह हिंदी साहित्य को कैरियर के तौर पर अपनाएं तथा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रस्तुतियां देकर विद्यालय का नाम रोशन करें. कार्यक्रम का संचालन भारती ओझा ने किया. प्राचार्या उषा किरण झा, उपाध्यक्ष वेदान्त तिवारी, निदेशक जे मोहंती, प्रधानाध्यापिका शिवांगी शुक्ला सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित थे.