शिलांग: शिलांग पुस्तक मेले में बच्चों के लिए एक दिलचस्प म्यूजिकल स्टोरी टेलिंग सेशन का आयोजन किया गया. कहानी वाचक वसुधा आहूजा और कुणाल शांडिल्य ने बच्चों को गिटार की धुन के संग अभिनय करते हुए कहानी सुनाई. राज्य केंद्रीय ग्रंथालय का आडिटोरियम इस अवसर पर 500 से अधिक स्कूली बच्चों से भरा था. बच्चों ने कहानी सुनाने के इस अनोखे अंदाज को बहुत पसंद किया. उन्होंने भी कहानीकार के संग सुर से सुर मिलाया. इस अवसर पर मावंगैप डिस्ट्रिक्ट क्रिश्चियन मल्टीपर्पज एचएस स्कूल की कक्षा चौथी की छात्रा डेलीगिंगकमेन लिंगदोह ने कहा कि यह पहली बार था जब मैंने म्यूजिकल स्टोरी सुनी. मुझे कहानियां सुनना बहुत पसंद है और आज का यह सेशन मैं कभी नहीं भूलूंगी. मुझे बहुत मजा आया. उन्होंने बताया कि उन्होंने हिंदी में भी इस गीत को समझा है.
इस कार्यक्रम के बाद नई दिल्ली से शिलांग आए विश्वभारती शांतिनिकेतन के छात्र रहे कलाकार अरनी सरकार ने बच्चों के लिए पोट्रेट मेकिंग वर्कशाप आयोजित किया. इसमें बच्चों को चित्र बनाने की तकनीकी जानकारी दी गई. शाम के समय पिन्टर आर्केस्ट्रा ग्रुप और कुपार शदाप के बैंड के प्रदर्शन ने युवाओं को खूब रिझाया. पुस्तक मेले की एक विशेषता मोबाइल बुकस्टोर और लाइब्रेरी की शुरुआत है. याद रहे कि राज्य के राज्यपाल सीएच विजयशंकर ने ‘बुक वैन’ का उद्घाटन किया था. यह वाहन शहर के बाहरी इलाकों में जाकर पाठकों तक विभिन्न भारतीय भाषाओं की पुस्तकों को पहुंचाएगा.