नई दिल्ली: राजधानी के एलियांस फ्रांसेज में कलाकारकवि और राजनयिक अभय कुमार के चित्रों की एक प्रदर्शनी ‘शून्यता‘ शीर्षक से लगी है. प्रदर्शनी का शुभारंभ ब्राजील के राजदूत केनेथ नोरबेगादक्षिण कोरिया के प्रभारी सांग वू लिम और कई देशों के राजनयिकों की उपस्थिति में तीन सितंबर को शुरू हुआ. उद्घाटन समारोह में विभिन्न विधाओं के कलाकारलेखकफिल्म निर्माताकला समीक्षक और क्यूरेटर सहित अन्य लोग शामिल हुए. इस प्रदर्शनी को चार सितंबर से दस सितंबर तक देखा जा सकता है. प्रदर्शनी ‘रिक्तता‘ या बौद्ध दर्शन के अंदर व्याख्यायित ‘शून्यता‘ की खोज करती हैजिसमें दुख और संसारजन्म और मृत्यु के चक्र से मुक्ति के लिए शून्यता को समझना महत्त्वपूर्ण हो जाता है. प्रदर्शनी के बारे में अभय के ने कहा, “जब मैंने खाली कैनवास को देखातो मुझे कोई अंदाजा नहीं था कि मैं क्या पेंट करने जा रहा हूं. पर हर बार कैनवास पर जब कोई नया रूप आकार लेता थातो मैं मंत्रमुग्ध हो जाता था. मैं इस प्रक्रिया का आनंद लेने लगा.

अभय ने कहा, “ये पेंटिंग शून्यता के दृश्य हैं. जब कोई उन्हें करीब से देखता है तभी इसमें रूप दिखाई देते हैं लेकिन जब कोई उनसे दूर जाता हैतो रूप गायब हो जाते हैं और जो बचता है वह शून्यता हैजो हृदय सूत्र के मूल को सही साबित करता है. अर्थात ‘रूप शून्यता हैशून्यता रूप है.‘ जो रूप दिखाई देते हैं वे परिचित और अपरिचित आकृतियोंदेवी-देवताओंनश्वर और अमरपौधों और जानवरों के अनुमान मात्र हैं. वे सभी क्षणभंगुर हैं. वे दिखाई देते हैं और फिर गायब हो जाते हैं. शून्यता बनी रहती है.” याद रहे कि इसी वर्ष जून में अभय के ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में अपने निजी संग्रह से 66 समकालीन रूसी कलाकारों की 101 कृतियों को प्रदर्शित करते हुए एक कला प्रदर्शनी आयोजित की थीजिसमें केंद्र के सदस्य सचिव डा सच्चिदानंद जोशी और अन्य भारतीय और विदेशी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. उस कला प्रदर्शनी ने रूस की रचनात्मक विविधता को प्रदर्शित किया था. अभय के की कलात्मक यात्रा 2005 में मास्को रूस में शुरू हुई. तब से उन्होंने पेरिससेंट पीटर्सबर्गनई दिल्लीब्रासीलिया और अंटानानारिवो में अपनी कलाकृतियां प्रदर्शित की हैंजिनमें से कुछ अब दुनिया भर में निजी संग्रह में शामिल हैं.