नई दिल्ली: देश के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की पहल पर सुप्रीम कोर्ट के संचार प्रभाग ने उच्चतम न्यायालय से जुड़े न्यायाधीशों, उनके जीवनसाथियों और रजिस्ट्री के सदस्यों के लिए हिंदी फिल्म ‘लापता लेडीज‘ के विशेष प्रसारण की व्यवस्था की है. इस विशिष्ट स्क्रीनिंग में फिल्म के निर्माता और दिग्गज अभिनेता आमिर खान के साथ फिल्म निर्देशक किरण राव भी उपस्थित रहेंगी. यह आयोजन शीर्ष अदालत के प्रशासनिक भवन परिसर सभागार में हुआ. यह पहल सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस द्वारा वर्ष भर चलाए जाने वाले लैंगिक संवेदनशीलता कार्यक्रम का हिस्सा है. इसका विचार सीजेआई जस्टिस चंद्रचूड़ की पत्नी कल्पना दास को तब आया जब उन्होंने और उनके स्टाफ ने फिल्म देखी थी.
सूत्रों के मुताबिक मुख्य न्यायाधीश ने सुप्रीम कोर्ट के कर्मचारियों को बताया कि पूरे संस्थान को महिलाओं के प्रति संवेदनशील बनाने की उनकी पहल का यह एक हिस्सा है. इसीलिए इस फिल्म की यह स्क्रीनिंग की जा रही है. सुप्रीम कोर्ट में कई ऐसी चीजें हो रही हैं, जिनका अकसर प्रचार नहीं किया जाता. जैसे कि अब हमारे पास सुप्रीम कोर्ट के कर्मचारियों के उपचार और आराम के लिए चौबीसों घंटे आयुर्वेदिक क्लिनिक भी है. इसलिए यह स्क्रीनिंग सदस्यों के बीच आपसी जुड़ाव के लिए ही है. यह फिल्म फिलहाल ओटीटी पर है, पर 1 मार्च को जब यह सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तो इसकी जोरदार समीक्षा की गई थी. यह फिल्म सितंबर 2023 में 48वें टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित की गई थी.