मुंबई: दो अलग-अलग संस्थाओं ने हिंदी के दो रचनाकारों को क्रमश: साहित्य श्री और मां राजपति देवी स्मृति साहित्य सम्मान से सम्मानित किया है. मुंबई में श्री राम मंदिर ट्रस्ट जोगेश्वरी के सभागृह में प्रतीक्षा शिक्षण संस्थान की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में प्रो दयानंद तिवारी को ‘साहित्य श्री’ सम्मान से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अपर महानिदेशक, विदेश व्यापार आरके मिश्र, पूर्व संयुक्त निदेशक अमरनाथ मिश्र, पूर्व आयुक्त सीमा शुल्क कमला शंकर मिश्र, साहित्यकार डा सागर त्रिपाठी, हिंदी साहित्य अकादमी के सदस्य आनंद सिंह के अलावा सैकड़ों कवि और लेखक उपस्थित थे. इस अवसर संस्था के अध्यक्ष डा कृपाशंकर मिश्र ने कहा कि डा दयानंद तिवारी आज के समय के श्रेष्ठ रचनाकार हैं. उनका साहित्यकाश बहुत विस्तृत है. वस्तुतः वह शिक्षा और साहित्य के विकास में अहम भूमिका निभा रहे हैं. इसलिए उन्हें वर्ष 2024 के साहित्य श्री सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है.

उधर उज्जैन की वरिष्ठ साहित्यकार एवं लघुकथा लेखिका मीरा जैन को उनके लेख संग्रह ‘जीवन बन जाए आनंद का पर्याय’ के लिए मां राजपति देवी स्मृति साहित्य सम्मान से अलंकृत किया गया है. जैन की प्रकाशित कृतियों में 101 लघुकथाएं, मीरा जैन की सौ लघुकथाएं, दीन बनाता है दिखावा, हेल्थ हादसा, मानव मीत लघुकथाएं, कविताएं मीरा जैन की आदि शामिल है. वे साहित्य संवाद, बाल संरक्षण और लघुकथा लेखन के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर पहचानी जाती हैं. उन्हें डाक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय हनुमान पुस्तकालय प्रयागराज उत्तर प्रदेश द्वारा स्मृति चिह्न एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया. प्रयागराज की यह संस्था सन 1976 से साहित्यिक जगत में कार्यरत है. याद रहे कि मीरा जैन कई संस्थाओं द्वारा सम्मानित हो चुकी हैं.