मालदा: भारतीय रेल देश की भाषायी एकता को बढ़ावा देने की दिशा में लगातार प्रयास कर रहा है. इसी क्रम में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर मालदा मंडल के मुख्यालय में हिंदी राजभाषा पुरस्कार वितरण एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. यह आयोजन मालदा मंडल के राजभाषा विभाग द्वारा कार्यालय में हिंदी भाषा में काम करने वाले कर्मियों को सम्मानित करने के लिए किया गया था, ताकि दूसरे कर्मियों में भी राजभाषा में काम करने की प्रवृत्ति को बढ़ावा मिले. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मालदा मंडल के रेल प्रबंधक यतेंद्र मिश्रा थे. मंडल रेलप्रबंधक ने अपने संबोधन में कहा कि हमें राजभाषा हिंदी का प्रयोग बढ़ाना है और इस दिशा में उत्कृष्ट कार्य करते रहना है. इस मौके पर मालदा के अपर मंडल रेलप्रबंधक ने अपने विचार रखते हुए कहा कि कहा कि राजभाषा के प्रयोग की दिशा में अच्छा कार्य हो रहा है. पर इसमें और तेजी लाने की जरूरत है.
राजभाषा विभाग द्वारा वर्ष 2019-20 के लिए कार्यालयी कार्यों में उत्कृष्ट राजभाषा कार्यान्वयन के लिए राजभाषा पुरस्कार भी वितरित किए गए. मालदा मंडल के रेल प्रबंधक द्वारा इस पुरस्कार से सम्मानित होने वालों में परिचालन विभाग के श्रेष्ठ गुप्ता, अनिल कुमार सिंह, राजीव रंजन के साथ-साथ अन्य विभाग के कर्मचारियों को पुरस्कार एवं राशि देकर सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में मंडल रेलप्रबंधक द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है. इस अवसर पर पुरस्कार वितरण के साथ-साथ कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया, जिसमें कुमार रजत, अंजनी कुमार सुमन, विनय कुमार झा एवं अन्य कवियों ने बढ़ चढ़कर कर भाग लिया. राजभाषा विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राजभाषा प्रभारी इंद्रजीत राव, राकेश कुमार रंजन एवं विकास कुमार तांती ने मुख्य भूमिका निभाई.