इंदौरः मध्य प्रदेश हिन्दी साहित्य सम्मेलन की इंदौर इकाई ने वसंतोत्सव एवं होली मिलन के अवसर पर स्थानीय अभिनव कला समाज में एक सारस्वत साहित्यिक आयोजन किया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन से हुआ. अध्यक्षता इकाई अध्यक्ष डॉ राजेश नीरव ने की. यह कार्यक्रम वागीश्वरी पुरस्कार से सम्मानित विद्वजनों को समर्पित रहा. सम्मानित अतिथियों के अभिनंदन के बाद कार्यकारिणी परिचय हुआ, जिसमें कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा स्वयं अपना परिचय एवं स्वरचित रचनाओं का पाठ किया गया. इस अवसर पर इकाई के सदस्यों द्वारा लिखी पुस्तकें भी अतिथियों के अवलोकनार्थ रखी गईं. कार्यक्रम का एक बड़ा सुरीला पहलू आईआईएम इंदौर के फाइनेंस ऑफिसर दिलीप दत्ता द्वारा बांग्ला कविता पाठ रहा. डॉ राजेश नीरव द्वारा साथ ही साथ उसका अनुवाद करते जाना किसी बेहतरीन जुगलबंदी की याद दिलाता रहा.
कार्यक्रम का दूसरा पड़ाव वागीश्वरी पुरस्कार से सम्मानित अमिता नीरव का उनके उपन्यास 'माधवी की सृजन प्रक्रिया' पर व्याख्यान रहा. उन्होंने बहुत ही सच्चाई व विस्तार से अपनी साहित्यिक यात्रा का वर्णन किया. कार्यक्रम का संचालन इकाई की सचिव महिमा वर्मा व आभार सहसचिव संध्या रायचौधरी ने किया. अंत में वागीश्वरी पुरस्कार से सम्मानित सभी गुणीजनों के साथ इकाई सदस्यों का ग्रुप फोटो सत्र रहा. इस कार्यक्रम को शहर में मौजूद प्रतिष्ठित साहित्यकार सोनल शर्मा, कविता वर्मा, प्रदीप मिश्र, रजनी रमण, पंकज दीक्षित, हर्षवर्धन, ऋतुराज, देवेन्द्र सिंह सिसोदिया, ज्योति सिंह, डॉ ममता ओझा, डॉ शोभना जोशी, निशा चतुर्वेदी, निहार गीते, स्वाति सिंह, महिमा शुक्ला, रागिनी शर्मा आदि की उपस्थिति ने गरिमा प्रदान की.