भोपाल: मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा है कि राज्य सरकार रंगमंच और साहित्य को बढ़ावा देने के लिये हमेशा तत्पर है. वह कलाकारोंसाहित्यकारों से कदमताल करते हुए संस्कृति संरक्षणभविष्य की आशाओं और समाज को दिशा देने वाले दायित्वों के निर्वहन में लगे लोगों का हमेशा सम्मान करती रहेगी. डा राजेन्द्र कुमार जनसम्पर्क एवं पत्रकारिता संस्थान भोपाल द्वारा शहीद भवन में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री सारंग ने यह बात कही. समारोह में इस वर्ष का डा राजेन्द्र कुमार स्मृति सम्मान जनसम्पर्क विभाग के अपर संचालक जीएस वाधवा को दिया गया. मंत्री सारंग ने कहा कि कोई भी सम्मान प्राप्त करना बहुत कठिन हैइसमें अपेक्षा रहती है कि व्यक्ति सम्मान को बनाये रखने के लिये और बेहतर काम करता रहे. साथ ही यह युवाओं के लिये प्रेरणास्रोत का काम भी करता है.

मंत्री सारंग ने इस बात का जिक्र किया कि डा राजेन्द्र कुमार जनसम्पर्क एवं पत्रकारिता संस्थान द्वारा हर वर्ष ऐसे मेहनती और लगनशील लोगों को चुनना भी बड़ी चुनौती हैजिसका बेहतर निर्वहन लगातार संस्थान द्वारा किया जा रहा है. अपर संचालक जीएस वाधवा को शाल-श्रीफल और प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया. समारोह कि गिरिजाशंकरनिराला सृजन पीठ की निदेशक लेखिका डा साधना बलवटेवरिष्ठ रंगकर्मी एवं अभिनेता राजीव वर्मासंस्थान के अध्यक्ष विनोद तिवारी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. दीप प्रज्वलना और डा राजेन्द्र कुमार के चित्र पर अतिथियों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत हुई. संचालन अपूर्वा त्रिवेदी ने और आभार मुकेश राय ने व्यक्त किया. इस अवसर पर चेतना रंग समूह भोपाल द्वारा आशीष श्रीवास्तव के निर्देशन में नाटक ‘सर्दियों का फिर वही मौसम‘ का मंचन भी किया गया.