भोपाल, भारत भवन  में 8 से 14 अगस्त तक प्रतिभाशाली युवा रचनाकारों पर केंद्रित बहुकला समारोह 'दिनमान' के नाम से आयोजित कर रहा है, जिसमें देशभर से युवा कलाकार, संगीतकार, साहित्यकार, लेखक और कवि बुलाए गए हैं. इस मौके पर ग्राफिक कला शिविर, ध्रुपद गायन, नृत्य, नाटक, कहानी-पाठ, कविता-पाठ, वादन जैसे कार्यक्रम होंगे. भारत भवन के न्यासी सचिव मनोज श्रीवास्तव के मुताबिक भारत भवन का प्रतिष्ठा समारोह युवा प्रतिभाशाली कलाकारों, साहित्यकारों को एक बेहतर प्रतिष्ठित मंच  मुहैया करा रहा है. यों तो कार्यक्रम की शुरुआत 8 अगस्त को अखिल भारतीय ग्राफिक शिविर की शुरुआत से हो जाएगी और हर दिन संगीत, कला, संस्कृति के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच कहानी-पाठ और कविता-पाठ के कार्यक्रम ठीक मध्य के दिनों में 11 और 12 अगस्त को रखा गया है.

 

साहित्यिक कार्यक्रमों का पहला दिन 11 अगस्त को है, जिसमें सुबह के सत्र की शुरुआत 11 बजे अमिय बिन्दु के कहानी पाठ से होगी. फिर प्रवीण कुमार, बलराम कांवट, नवरत्न पाण्डे, रश्मि शर्मा और माधव राठौर कहानी पाठ करेंगे.  शाम के सत्र में 7 बजे से  तसनीम खान, प्रज्ञा रोहिणी, प्रचण्ड प्रवीर, नवनीत नीरव और सन्दीप मील अपनी कविताएं पढ़ेंगे. दूसरे दिन 12 अगस्त को पहले सत्र में 11 बजे से मोनिका कुमार, रुचि भल्ला, प्रांजल धर, पंकज चौधरी, अखिलेश्वर पाण्डे, राहुल बोवल, नीतेश मिश्र और राहुल तोमर कविता पाठ करेंगे. शाम 7 बजे वाले सत्र की शुरुआत तिथि दानी ढोबले के कविता पाठ से होगी, फिर अनुराधा सिंह, विहाग वैभव, पूनम विश्वकर्मा 'वासम', सिद्धांत मोहन, प्रवेश कुमार तिवारी, सुरेश वर्णवाल, योगेन्द्र गौतम और सोनिया बहुखण्डी गौड़ का कविता पाठ होगा. सप्ताह भर तक चलने वाले इस महोत्सव का समापन 14 अगस्त को मोहम्मद नईम अल्लावाले और साथी कलाकारों के तबलावादन से होगा.