नई दिल्ली: साहित्य अकादेमी में ‘सांस्कृतिक आदान-प्रदान‘ कार्यक्रम के अंतर्गत उज्बेकिस्तानकजाकिस्तान और तजाकिस्तान से पधारे लेखकपत्रकारविद्वान और  कलाकारों को दिल्ली के  विभिन्न भारतीय भाषाओं के लेखकों और विद्वानों से मिलवाया गया. अकादेमी के तृतीय तल स्थित  सभाकक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में नौ विदेशी लेखकों और दस भारतीय लेखकों ने शिरकत की. कार्यक्रम के आरंभ में सभी का स्वागत अकादेमी के सचिव के श्रीनिवासराव ने अंगवस्त्रम भेंट करके किया. स्वागत वक्तव्य में उन्होंने कहा कि इस तरह के समागम से विभिन्न देशों के बीच सांस्कृतिक एकता की बुनियाद और मजबूत होती है. उन्होंने पहले भी उज्बेकिस्तान  के साथ हुए इस तरह के आदान-प्रदान का उल्लेख करते हुए बताया कि दोनों देशों के बीच लोक साहित्य की एक साझी समृद्ध  परंपरा है. आपसी अनुवाद से इस विरासत को और आगे बढ़ाया जा सकता है. अकादेमी ने ऐसी पुस्तकें प्रकाशित भी की हैं. स्वागत के बाद सभी आमंत्रित अतिथियों ने सांस्कृतिक आदान प्रदान की संभावनाओं पर अपने विचार व्यक्त किए तथा भारतीय और उज्बेकिस्तान की  संस्कृतियों की समानता पर अपनी बात रखी.

वक्ताओं ने उजबेकिस्तान के नृत्य लाजगी और कथक में समानता की बात कही. भारतीय लेखकों के इस प्रश्न पर की वर्तमान में उज्बेकिस्तान के साहित्य की प्रवृत्ति क्या हैपर उन्होंने बताया कि अभी वहां के लेखक अपने  देश और उसकी सांस्कृतिक विरासत की पहचान को दूसरे लोगों तक पहुँचाने के प्रयास में जुटे हैं. कुछ लेखकों ने अपनी कविताएं भी सुनाईं. उज्बेकिस्तान से पधारे दल में शामिल थे – असरोर अलायारोवनीलोफर यूरिनोवासलीमखान मिर्जेवागौहर मात्यकुबोवा,  रिसोलत स्पेवाशाखोल नारालियेवा कहमीदुल्ला ताजिएवउलुगबेक मकसूदोव और उत्कीर अलीमोव. प्रतिनिधि मंडल के लेखकों और उनके योगदान का संक्षिप्त परिचय हिंदी-अंग्रेजी लेखिका शामेनाज बानो द्वारा दिया गया. समारोह में भारतीय लेखकों में गौरी शंकर रैनाअभय केएमके रैनारवेल सिंहअनामिकादेवेंद्र चौबेमोहन हिमथाणीसुकृता पाल कुमार आदि शामिल थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता अंग्रेजी कविलेखक एवं राजनयिक अमरेंद्र खटुआ ने की. संचालन अकादेमी के उप सचिव देवेंद्र कुमार देवेश ने किया.