नई दिल्ली: भारतीय प्रकाशक महासंघ ने 44वें पुरस्कार समारोह का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में महासंघ ने पुस्तक प्रकाशन में उत्कृष्टता के लिए साहित्य अकादेमी के सचिव के श्रीनिवास राव को ‘फ्रेंड्स आफ पब्लिशिंग पुरस्कार से सम्मानित किया. यह पुरस्कार उन्हें भारतीय प्रकाशन उद्योग में महत्त्वपूर्ण योगदान के लिए दिया गया. राव को यह पुरस्कार सर्वोच्च न्यायालय की पूर्व न्यायाधीश हिमा कोहली तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजनीतिज्ञ स्मृति जुबिन इरानी ने प्रदान किया. इस समारोह के दौरान साहित्य अकादेमी द्वारा प्रकाशित संस्कृत पत्रिका ‘संस्कृत प्रतिभा‘ को प्रथम पुरस्कार तथा अकादेमी द्वारा प्रकाशित हिंदी पत्रिका ‘समकालीन भारतीय साहित्य‘ को द्वितीय पुरस्कार और बाल साहित्य प्रकाशन के लिए भी द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया.

याद रहे कि फेडरेशन आफ इंडियन पब्लिशर्स देश की सबसे बड़ी संस्था हैजो भारतीय प्रकाशन उद्योग में कार्यरत लोगों के लिए कार्य करती है. यह फेडरेशन प्रकाशन उद्योग में महत्त्वपूर्ण योगदान के लिए प्रति वर्ष अनेक प्रकाशन संस्थानों को पुरस्कार देती है. ये पुरस्कार प्रकाशन उद्योग में उत्कृष्टता के लिए दिए जाते हैं. साहित्य अकादेमी संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के अधीन राष्ट्रीय साहित्य संस्थान है और यह 24 भारतीय भाषाओं में पुस्तक प्रकाशन का कार्य करती है. अकादेमी प्रतिवर्ष 500 से अधिक पुस्तकें प्रकाशित करती है.