जम्मू: कुंवर वियोगी के जीवन और कार्यों को याद करने के लिए आयोजित 9वें वार्षिक कुंवर वियोगी उत्सव के दौरान प्रख्यात लेखक और डोगरी संस्था जम्मू के अध्यक्ष प्रोफेसर ललित मगोत्रा को प्रतिष्ठित कुंवर वियोगी साहित्य कला सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया. डोगरी संस्था जम्मू में आयोजित यह पुरस्कार समारोह ‘डोगरी सानेट्स के जनक’ के सम्मान में आयोजित था. इस अवसर पर मुख्य अतिथि आईआईएम जम्मू के निदेशक प्रोफेसर बीएस सहाय ने कुंवर वियोगी मेमोरियल ट्रस्ट की संस्थापक पूनम सिंह जामवाल, केवीएमटी के अध्यक्ष गोवर्धन सिंह जामवाल और प्रमुख साहित्यकारों की उपस्थिति में प्रोफेसर मगोत्रा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया. इस अवसर पर युवा डोगरी लेखकों सतीश कुमार और पवन वर्मा को उनकी पहली प्रकाशित पुस्तक के लिए कुंवर वियोगी साहित्य पुरस्कार 2023-24 से सम्मानित किया गया. प्रेम जामवाल कला और नवाचार पुरस्कार 2024 लड़कियों की डोगरी बैंड- द डोगरा गर्ल्स को प्रदान किया गया. गायिका कृति सिंह, चेरिश बन्होत्रा और काशिका बस्सी को उनके डोगरी गीत कुंजुआ के लिए सम्मानित किया गया, जिसे प्रसिद्ध डोगरी संगीत निर्देशक और गायक जितेंद्र सिंह जामवाल ने संगीतबद्ध और निर्देशित किया था.
इस कार्यक्रम में सोनाली डोगरा को उनके सनसनीखेज डोगरी गीत बाबुल- द वेडिंग सान्ग के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिसे प्रसिद्ध डोगरी संगीत निर्देशक बृज मोहन ने संगीतबद्ध किया था. कार्यक्रम की शुरुआत प्रसिद्ध डोगरी लेखिका और भाषाविद प्रोफेसर वीना गुप्ता के स्वागत भाषण से हुई, इसके बाद केवीएम ट्रस्ट की संस्थापक पूनम सिंह जामवाल ने कुंवर वियोगी साहित्य कला सम्मान 2024 की शुरुआत की. उन्होंने जम्मू के प्रचार के लिए एक उपयोगकर्ता के अनुकूल डोगरी ऐप विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया मुख्य अतिथि ने कुंवर वियोगी साहित्य पुरस्कार-2023-24, प्रेम जामवाल कला एवं नवाचार पुरस्कार 2024 तथा सोनाली डोगरा के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया. इस अवसर पर प्रोफेसर सहाय ने डोगरी साहित्य एवं प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए केवीएम ट्रस्ट की पहल की सराहना की. पुरस्कार वितरण समारोह के बाद डोगरा गर्ल्स ने दर्शकों के समक्ष अपने पुरस्कार विजेता गीत कुंजुआ का लाइव प्रदर्शन किया. केवीएम ट्रस्ट के अध्यक्ष गोवर्धन सिंह जामवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया.