नई दिल्लीः नयी किताब प्रकाशन समूह ने अपनी छत्रछाया में अद्वैत प्रकाशन, अतुल्य पब्लिकेशंस और अप्र के बैनर तले राजधानी के प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में किताबों से जुड़ा एक कार्यक्रम किया. क्लब के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में नौ सद्यः प्रकाशित पुस्तकों का लोकार्पण और परिचर्चा हुयी. जिन पुस्तकों का लोकार्पण हुआ, उनमें विष्णु खरे के आलेखों का संकलन 'सिनेमा समय', प्रयाग शुक्ल का कहानी संग्रह 'कंप्यूटर स्क्रीन पर मोर', अनामिका की विमर्श पुस्तक 'साहित्य का नया लोक', बाज बहादुर और रूपमती की कालजयी प्रेम कहानी पर अहमद-उल-उमरी की अखिलेश द्वारा अनूदित किताब 'वफा की अजीब दास्तां', समकालीन भारतीय कलाकारों की बातचीत पर आधारित अभिषेक कश्यप की प्रितपाल कौर द्वारा अनूदित किताब 'चित्र संवाद' शामिल है.
इन किताबों के अलावा पत्रकार संजय सिंह के व्यंग्य आलेखों का संकलन 'जनतंत्र की माया', रोज़लीन का कविता संग्रह 'पलकों में जब गगन झपकता है', प्रितपाल कौर का उपन्यास 'इश्क फरामोश' और अभिषेक कश्यप संपादित शरद दत्त की साक्षात्कार पुस्तक 'छोटी-छोटी मुलाकातें' का भी लोकार्पण व चर्चा हुई. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शरद दत्त ने की. उन्होंने दिल्ली की चिलचिलाती धूप व चुनाव के दिनों में भी इतनी बड़ी संख्या में साहित्यकारों, पत्रकारों की मौजूदगी को किताबों के भविष्य की मजबूती करार देते हुए कहा कि इससे साहित्यजगत को एक बड़ा बल मिलेगा. कार्यरम में संचालन का जिम्मा अभिषेक कश्यप ने उठाया और विशिष्ट अतिथि के रूप में असगर वज़ाहत की मौजूदगी उल्लेखनीय रही. कार्यक्रम में लेखकों या उनके परिजनों के अलावा भारी संख्या में साहित्यकार जुटे. प्रकाशन समूह के निदेशक आदित्य माहेश्वरी ने आभार प्रकट किया.