नई दिल्लीः साहित्य अकादमी ने अपने सभागार में प्रवासी मंच कार्यक्रम के अंतर्गत अमेरिका में बस चुकी भारतीय-अमेरिकी फिल्म निर्माता और अभिनेत्री कल्पना सिंह चिटनिस का काव्यपाठ आयोजित किया. प्रवासी लेखिका कल्पना सिंह चिटनिस ने हिंदी और अंग्रेजी में लिखी अपनी कविताएं सुनाईं. हिंदी की कविताओं में उन्होंने जम्मू-कश्मीर में प्रवास के दौरान लिखी हुई कविताएं, अपने घरेलू नौकर सीताराम पर लिखी एक मार्मिक कविता 'रामायण' तथा 'मरने से पहले', 'लावा', 'मातृभाषा' एवं 'प्रगति' आदि शीर्षक से कविताएं प्रस्तुत कीं. कार्यक्रम का संचालन हिंदी संपादक अनुपम तिवारी ने किया.
इस मौके पर कल्पना सिंह चिटनिस ने हाल ही में प्रकाशित अपने कविता संग्रह 'बेर सोल' से भी कई अंग्रेजी कविताएं सुनाईं. इस कविता संग्रह को साल 2017 के लिए लेबनान के नाजी नामन लिटरेरी पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया है. चिटनिस के कविता पाठ के बाद वहां उपस्थित श्रोताओं ने उनकी रचनायात्रा और कविताओम को लेकर बहुत सारे सवाल भी पूछे, जिनका बड़ी सहजता से लेखिका ने उत्तर भी दिया. ज्ञात रहे कि कल्पना सिंह चिटनिस की कविताएं दुनिया भर की पत्र-पत्रिकाओं में प्रमुखता से स्थान पाती रही हैं और उनकी कविताओं के अनुवाद कई भाषाओं में हो चुके हैं. वर्तमान में वह लाइफ एंड लीजेंड्स की प्रधान संपादक हैं. इस कार्यक्रम में मंगलेश डबराल, कुलदीप कुमार, चंद्रमोहन, अपूर्व नारायण सहित हिंदी और अंग्रेजी के कई महत्त्वपूर्ण कवि, रचनाकार तथा साहित्यप्रेमी उपस्थित थे.