महाकवि गोपाल दास नीरज की लोकप्रियता काल के पार थी. इसीलिए कल जब उनका निधन हुआ तो सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों की बाढ़ आ गई. क्या आम क्या खास. सियासत, साहित्य, फिल्म, शिक्षा शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र हो, जिसने इस महान कवि को याद न किया हो. सोशल मीडिया पर कवि नीरज को कुछ इस अंदाज में दी गई श्रद्धांजलिः

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुप्रसिद्ध गीतकार एवं जाने माने कवि पद्मभूषण गोपाल दासनीरजके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए अपने शोक संदेश में कहा, ‘प्रसिद्ध कवि एवं गीतकार श्री गोपालदासनीरजके निधन से दुखी हूं. नीरज की अनूठी शैली ने उन्हें समाज के सभी क्षेत्रों के लोगों की अलग-अलग पीढ़ियों से जोड़ा. श्री नीरज की रचनाएं कभी न भुलाए जाने वाले रत्न हैं जो हमेशा जीवित रहकर लोगों को प्रेरित करते रहेंगे. उनके प्रशंसकों के प्रति मेरी सहानुभूति है.

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘हिंदी साहित्य के मूर्धन्य साहित्यकार, सुप्रसिद्ध कवि व गीतकार पद्मभूषणनीरजजी के निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ. एक शिक्षक, कवि और गीतकार के रूप में नीरज जी ने हिंदी साहित्य पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोपाल दासनीरजके निधन पर गहरा दुख प्रकट किया. सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रख्यात कवि श्री गोपाल दासनीरजजी के निधन पर गहरा दुःख हुआ. नीरज जी ने अपनी काव्य रचनाओं से हिन्दी साहित्य को समृद्ध किया. उन्हें भावनाओं और अनुभूतियों को व्यक्त करने में दक्षता हासिल थी. हिन्दी फिल्मों के लिए नीरज जी द्वारा लिखे गए गीत आज भी लोकप्रिय हैं.

नीरज के निधन पर गहरा अफसोस जाहिर करते हुए प्रसिद्ध शायर राहत इंदौरी ने कहा किउन्होंने हिंदू और उर्दू के मंचों पर सबके साथ ताजिंदगी मोहब्बत बांटी. वह जितने नामचीन हिंदी कविता के मंचों पर थे, उन्हें उतनी ही शोहरत और मोहब्बत उर्दू शायरी के मंचों पर भी हासिल थी. नीरज कविता का एक पूरा युग थे. लोगों ने आधी सदी से भी ज्यादा उन्हें कविता पढ़ते सुना है और जिंदगी के प्रति उनके फलसफे को समझा है.

संगीतकार प्रसून जोशी ने श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, ‘युग के महान कवि नीरज के निधन का समाचार अत्यंत ही दुखद है, मैं भाग्यशाली था कि उनका स्नेह और आशीर्वाद मिला. कवि होना भाग्य है नीरज होना सौभाग्य.

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘महान कवि श्री गोपालदासनीरजजी के महाप्रयाण पर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि! उनके अमर गीत हमेशा-हमेशा हमारी स्मृतियों में गूंजते रहेंगे… कारवां गुज़र गया…

डॉ. प्रणव पांड्या का ट्वीट था, ‘हिंदी जगत को अपनी सेवा देने और गीतों के लिए नीरज जी हमेशा याद किए जाएंगे.

फिल्म निर्देश मधुर भंडारकर के शब्दों में, ‘नीरज जी के निधन की सूचना पाकर काफी दुखी हूं. वह गैंबलर, प्रेम पुजारी, शर्मीली, तेरे-मेरे सपने, मेरा नाम जोकर जैसी फिल्मों में शानदार गीतों के लिए याद किए जाएंगे.

क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने अपने ट्वीट में कहा, ‘आप हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन आपके गीत हमेशा हमारे साथ रहेंगे- कहता है जोकर सारा जमाना, ऐ भाई जरा देख के चलो…

माकपा नेता सीताराम येचुरी का ट्वीट था, ‘अब तो मज़हब कोई ऐसा भी चलाया जाए जिसमें इंसान को इंसान बनाया जाए जिसकी ख़ुशबू से महक जाए पड़ौसी का भी घर फूल इस क़िस्म का हर सिम्त खिलाया जाए.आगे की पंक्तियां अंग्रेजी में लिखीं कि गोपाल दास नीरज अपनी कविताओं और गीतों के जरिए लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे.  हार्दिक श्रद्धांजलि.