मथुरा: अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी ने देश के जानेमाने साहित्यकारों की उपस्थिति में श्याम बहादुर सिंह के कविता संग्रह ‘एक प्रतिध्वनि’ का विमोचन किया. सिंह भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं और वर्तमान में उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष हैं. पुस्तक लोकार्पण व परिचर्चा समारोह में हेमा मालिनी ने कहा कि कविता का गुण व्यक्ति के सरल स्वभाव को भी प्रदर्शित करता है. रचनाकार श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि यह कविता संग्रह है. वे इन कविताओं को पहले फेसबुक पर लिखते थे परन्तु कभी इनके प्रकाशन के बारे में सोचा नहीं था. इन कविताओं में जीवन की विविधताओं के साथ जीवन की अनुभूति भी है. उन्होंने कहा कि इस पुस्तक से मिलने वाली रायल्टी वे ‘कल्याणम करोति’ संस्था को देंगे.
विमोचन समारोह में वरिष्ठ कवि और गीतकार विष्णु सक्सेना ने कविता पाठ किया. अध्यक्षता अरुण कमल ने की. श्रीवत्स गोस्वामी ने प्रशासनिक मर्यादा, दायित्व के मध्य कविताओं के प्रकट होने वाले विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र ने कहा कि कवि का हृदय संवेदनशील होता है. यह संवेदनशीलता समाज में व्याप्त हो जाए तो सभी का कल्याण हो सकता है. इस अवसर पर प्रो गोपेश्वर सिंह, ओम निश्चल, श्रीवत्स गोस्वामी, वाणी प्रकाशन समूह के अरुण माहेश्वरी, अदिति माहेश्वरी ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में मथुरा के जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय, बिग्रेडियर आरएन शर्मा, बिग्रेडियर डीपी सिंह, मथुरा रिफाइनरी के अजय कुमार तिवारी, अरविन्द कुमार द्विवेदी, प्रसून द्विवेदी, डा संगीता सिंह आदि मौजूद रहे.