जमशेदपुर: सिंहभूम जिला हिदी साहित्य सम्मेलन, तुलसी भवन एवं सदीनामा ने संयुक्त रूप से ‘समाज परिवर्तन में मीडिया के सकारात्मक प्रभाव‘ विषय पर परिचर्चा आयोजित की. स्थानीय चित्रकूट सभागार में हुए इस कार्यक्रम का प्रारम्भ माधवी उपाध्याय के सरस्वती वंदना से हुई. तत्पश्चात सदीनामा की सह संपादक रेणुका अस्थाना ने स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत किया. साहित्यकार पद्मा मिश्र ने विषय प्रवेश के दौरान कहा कि समाचारों में व्यक्त विचार जबरदस्त शक्ति की तरह होते हैं, जो एक सुसंगठित समाज का नव निर्माण कर सकते हैं पर जैसे निरंकुश पानी का बहाव गांव के गांव डुबो देता है, फसलें नष्ट कर देता है. उसी प्रकार कलम का निरंकुश प्रवाह नाश करता है; मानवता का, करुणा का, इसलिए इन पर भीतरी अंकुश होना चाहिए. अध्यक्षता जितेंद्र जितांशु ने की. मुख्य अतिथि संजय मिश्र थे.
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डा मनोज पाठक आजिज तथा विशिष्ट वक्ता डा संध्या सिन्हा ने अपना वक्तव्य दिया. अन्य प्रबुद्ध वक्ताओं में गणेश कुमार मेहता, राजेश कुमार लाल दास, अन्नी अमृता एवं तुलसी भवन के अध्यक्ष सुभाष चंद्र मूनका थे. सभी अतिथियों को शाल व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर पत्रकारों, ई-मीडिया, सोशल मीडिया आदि क्षेत्रों के चुनिंदा व्यक्तित्वों का भी सम्मान हुआ, जिनमें पूजा सिंह, कन्हैया लाल सिंह, गौतम ओझा, श्याम कुमार प्रसाद, अभिषेक भक्त तथा प्रमोद कुमार झा को भी स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. संचालन डाक्टर मनीला कुमारी ने किया. कार्यक्रम संयोजन विक्रम आदित्य सिंह ने किया. अंतिम सत्र में कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें कुल 28 कविताओं का पाठ हुआ. सत्र की अध्यक्षता इंद्रदेव प्रसाद तथा वसंत जमशेदपुरी ने संयुक्त रूप से की.