नई दिल्लीः नेशनल बुक ट्रस्ट ने दुनिया के सामने आई विकट परिस्थितियों का सामना करने के लिए विलक्षण पुस्तकों का सेट प्रकाशित किया है. ये पुस्तकें व्यापक स्तर पर आम लोगों के मानसिक स्वास्थ्य हेतु मार्गदर्शक की भूमिका निभाएंगी. यह कहना था मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का. वह यह विचार राष्ट्रीय पुस्तक न्यास जो कि एनबीटी के नाम से चर्चित है की कोरोना अध्ययन पुस्तकमाला के अंतर्गत सात पुस्तकों के सेट के मुद्रित संस्करण के साथ-साथ ई-संस्करण को इन्टरनेट के माध्यम से लोकार्पित कर रहे थे. एनबीटी अध्ययन समूह के शोधकर्ताओं व लेखकों ने इस दौरान ई-विमर्श भी किया. एनबीटी के अध्यक्ष प्रो गोविंद प्रसाद शर्मा ने कहा, 'मैंने अपनी उम्र में दुनिया में कई महामारियों और बीमारियों को देखा है, लेकिन आज हम जिस महामारी का सामना कर रहे हैं, वह चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि यह उन लोगों के मनोवैज्ञानिक रूप से भी प्रभावित कर रही है जो कोरोना-पीड़ित नहीं हैं. इसलिए ये पुस्तकें बेहद आवश्यक हैं.इस परियोजना की परिकल्पना और क्रियान्वयन में भूमिका निभाने वाले एनबीटी के निदेशक युवराज मलिक का दावा था, चार सप्ताह के रिकॉर्ड समय में सात पुस्तकों के विषय चयन, लेखन, चित्रांकन और मुद्रण का कार्य पूरा हुआ.
इस पुस्तकमाला के संपादक कुमार विक्रम ने एनबीटी टीम के साथ-साथ शोधकर्ताओं और चित्रकारों को भी बधाई दी. इन पुस्तकों में शामिल हैं : वल्नेरेबल इन ऑटम: अंडरस्टैंडिंग द एल्डर्ली (शोधकर्ता: जीतेंद्र नागपाल तथा अपराजिता दीक्षित; चित्रकार: एलॉय घोषाल), द फ्यूचर ऑफ सोशल डिस्टेंसिंग: न्यू कार्डिनल्स फॉर चिल्ड्रन, एडोलोसेंट्स एंड यूथ (शोधकर्ता: अपराजिता दीक्षित तथा रेखा चौहान, चित्रकार: पार्थ सेनगुप्ता); द ऑर्डील ऑफ बींग कोरोना वारियर्स: एन अप्रोच टू मेडिकल एंड असेंशिअल सर्विस प्रोवाइडर्स (शोधकर्ता: मीना अरोड़ा तथा सोनी सिद्धू; चित्रकार: सौम्या शुक्ला), न्यू फ्रंटियर्स एट होम: एन अप्रोच टू वुमन, मदर्स एंड पेरेंट्स (शोधकर्ता: तरुण उप्पल तथा सोनी सिद्धू; चित्रकार: आर्य प्रहराज), कौट इन कोरोना कॉनफ्लिक्ट: एन अप्रोच टू द वर्किंग पॉपुलेशन (शोधकर्ता: जीतेंद्र नागपाल तथा तरुण उप्पल; चित्रकार: फजरुद्दीन), मेकिंग सेंस ऑफ़ इट ऑल: अंडरस्टैंडिंग द कन्सर्न्स ऑफ़ पर्सन्स विद डिसएबिलिटीज़ (शोधकर्ता: रेखा चौहान तथा हर्षिता; चित्रकार: विक्की आर्य); तथा ऐलीअनैशन एंड रिज़िल्यन्स: अंडरस्टैंडिंग कोरोना अफेक्टेड फैमिलीज़ (शोधकर्ता: हर्षिता तथा मीना अरोड़ा; चित्रकार: नीतू शर्मा). इस अवसर पर इन पुस्तकों के साथ ही सात सहायक वीडियो का भी विमोचन हुआ.