नई दिल्ली: भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने अतुल्य भारत डिजिटल पोर्टल पर अतुल्य भारत कंटेंट हब शुरू करने के साथ ही पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र को उद्योग का दर्जा देने और उसे कार्यान्वित करने के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए एक पुस्तिका प्रकाशित की है. यह पुस्तिका राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को पर्यटन को उद्योग का दर्जा देने के लिए एक चरण-दर-चरण मार्गदर्शिका प्रदान करेगीजिससे पर्यटन व आतिथ्य के माध्यम से अधिक निवेश और रोजगार सृजन का लाभ मिलेगा. इसी तरह अतुल्य भारत कंटेंट हब एक व्यापक डिजिटल संग्रह है. इसमें भारत में पर्यटन से संबंधित उच्च गुणवत्ता वाली छवियोंफिल्मोंब्रोशर और समाचार पत्रों का समृद्ध संग्रह शामिल है. यह संग्रह विभिन्न हितधारकों के उपयोग के लिए है. इसमें टूर आपरेटरपत्रकारछात्रशोधकर्ताफिल्म निर्मातालेखकप्रभावशाली व्यक्तिसामग्री निर्मातासरकारी अधिकारी और राजदूत शामिल हैं. इस कंटेंट हब का उद्देश्य दुनिया भर में यात्रा व्यापार के लिए अतुल्य भारत पर अपनी जरूरत की हर चीज को एक ही स्थान पर एक्सेस करना आसान और सुविधाजनक बनाना है. इससे वे अपने सभी मार्केटिंग और प्रचार प्रयासों में अतुल्य भारत को बढ़ावा दे सकें. कंटेंट हब में वर्तमान में लगभग 5,000 कंटेंट एसेट हैं. रिपोजिटरी पर उपलब्ध कंटेंट कई संगठनों के सहयोगात्मक प्रयास का परिणाम है. इसमें पर्यटन मंत्रालयभारतीय पुरातत्व सर्वेक्षणसंस्कृति मंत्रालय और अन्य शामिल हैं.

मंत्रालय का दावा है कि अतुल्य भारत डिजिटल पोर्टल एक पर्यटक-केंद्रितवन-स्टाप डिजिटल समाधान है जिसे भारत आने वाले आगंतुकों के लिए यात्रा के अनुभव को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है. नया पोर्टल यात्रियों को उनकी यात्रा के हर चरण मेंखोज और शोध से लेकर योजनाबुकिंगयात्रा और वापसी तक आवश्यक जानकारी और सेवाएं प्रदान करता है. नया पोर्टल वीडियोछवियों और डिजिटल मानचित्रों जैसी मल्टीमीडिया सामग्री का उपयोग करके आकर्षणोंशिल्पत्योहारोंयात्रा डायरीयात्रा कार्यक्रम और बहुत कुछ के बारे में जानकारी प्रदान करता है. प्लेटफार्म की ‘बुक योर ट्रैवल‘ सुविधा उड़ानोंहोटलोंकैबबसों और स्मारकों के लिए बुकिंग सुविधा प्रदान करती है. इससे यात्रियों सुविधा होती है. इसके अतिरिक्तएआई-संचालित चैटबोट प्रश्नों का उत्तर देने और यात्रियों को रियल टाइम जानकारी प्रदान करने के लिए एक वर्चुअल सहायक के रूप में कार्य करता है. अन्य सुविधाओं में मौसम की जानकारीटूर आपरेटर विवरणमुद्रा परिवर्तकहवाई अड्डे की जानकारीवीजा-गाइड और बहुत कुछ शामिल हैं. पर्यटन मंत्रालय ने डिजिटल पोर्टल को अतुल्य भारत की खोज करने वाले सभी लोगों के लिए प्रेरणा का एक निरंतर स्रोत बनाने के लिए कई कदम उठाए है. इनमें नई सुविधाओं को शामिल करनाक्राउडसोर्सिंग के माध्यम से अतिरिक्त सामग्री जोड़ने के लिए संगठनों और संस्थानों के साथ साझेदारी कर पोर्टल में सुधार और विकास कार्य शामिल है.