चंडीगढ़: चंडीमंदिर सैन्य स्टेशन में आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित साहित्यिक उत्सव ‘अभिव्यक्ति-2024’ का उद्घाटन स्थानीय खेत्रपाल आफिसर्स मेस एंड इंस्टीट्यूट में हुआ. इस मौके पर अभिनेता बोमन ईरानी और आवा अध्यक्ष सुनीता द्विवेदी, शुचि कटियार एवं रंजना मलिक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. तीन दिवसीय इस साहित्य महोत्सव में देशभर से मशहूर लेखक, कवि, और कलाकार हिस्सा ले रहे हैं. यहां साहित्य प्रेमियों के लिए विचारों और राष्ट्रवाद की नई दुनिया खुल रही है. आवा की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी गणमान्य व्यक्तियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लेखकों, पत्रकारों और साहित्य प्रेमियों को एक मंच पर लाना है. यह ट्राइसिटी के निवासियों के लिए भी एक अद्वितीय अवसर प्रदान करता है. अभिव्यक्ति-2024 आवा की साहित्यिक समुदाय को समर्थन देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, और साहित्य प्रेमियों के लिए एक बौद्धिक और सांस्कृतिक समृद्धि का अद्भुत अनुभव प्रदान करता है.
अतिथि बोमन ईरानी ने अपने जीवन के संघर्ष और फिल्मी दुनिया के अनुभव साझा करते हुए कहा कि सेना की वीरता की कहानियां आने वाले वर्षों में भी प्रेरणा का काम करेंगी. उन्होंने भारतीय सेना की बहादुरी पर गर्व व्यक्त किया और इसे एक प्रेरणादायक अध्याय बताया. महोत्सव में ‘टाइमलेस वायस: महिला लेखकों का जश्न’ और ‘सेना के जीवन साथियों का योगदान’ पर अनुजा चौहान, अदिति माथुर कुमार और मीनू त्रिपाठी ने पैनल चर्चा में हिस्सा लिया. अमीश त्रिपाठी ने ‘पौराणिक आधुनिकता: भारतीय किंवदंतियों की पुनर्कल्पना’ विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए. कार्यक्रम के पहले दिन मीनू त्रिपाठी की ‘आलेख’ और सोनी सांगवान द्वारा संपादित ‘अभया’ का विमोचन हुआ. इन पुस्तकों में भारतीय महिलाओं के जीवन को दर्शाया गया है, जिन्होंने समाज में बदलाव लाए हैं. आवा द्वारा आयोजित इस महोत्सव में लेखकों की पुस्तकों के साथ रचनात्मक वस्तुओं की भी प्रदर्शनी लगाई गई.