कोरिया: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में दो दिवसीय साहित्य महोत्सव ‘कोसम‘ भाग दो का आयोजन किया गया. महोत्सव में देश-प्रदेश के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं. इसके साथ ही कला, संगीत, साहित्य और मीडिया विषय पर चर्चा भी हुई. अभिव्यक्ति टीम द्वारा आयोजित साहित्य महोत्सव का यह दूसरा वर्ष था. कार्यक्रम के पहले दिन सरगुजा अंचल के कलमकारों का साझा काव्य संकलन ‘कोसम भाग दो‘, ‘गिरीश पंकज की संपूर्ण रचनावली‘, राजेश जैन की काव्यकृति और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आयुक्त श्याम धावड़े की शोध कृति ‘पुरखती‘ का विमोचन किया गया. इस अवसर पर गिरीश पंकज ने कहा कि वह भारत के विभिन्न प्रदेशों में साहित्य के आयोजनों में निरंतर सहभागिता करते हैं और कोसम का आयोजन उन राष्ट्रीय आयोजनों से किसी भी मामले में कमतर नहीं है. कोयलांचल क्षेत्र में इस आयोजन ने स्वमेव सभी साहित्य विधाओं का संगम रखते हुए जिस तरह से साहित्य की उन्नति के लिए कार्यक्रम संचालित किया है यह अपने आप में अनूठा है
इस अवसर पर ‘जिले में विकास की संभावना‘ विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई. इस परिचर्चा में जिलाधिकारी ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि हमें प्रत्येक योजनाओं के क्रियान्वयन में संतृप्त अवस्था को पाने के लिए समेकित प्रयास करना होगा और यह कार्य जनसहयोग को लेकर करने का प्रयास किया जाएगा. पुलिस कप्तान परिहार ने कानून व्यवस्था और साइबर अपराध को रोकने के लिए लोगों में जागरूकता और सरलता का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि यदि आप लोभ का संवरण करते हैं, तो किसी भी तरह के साइबर अपराध की जड़ काटने में सक्षम होंगे. इस अवसर पर युवा कवि सम्मेलन भी आयोजित हुआ, जिसमें प्रांत के युवा रचनाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. ग्वालियर घराना के प्रतिनिधि युवा गायक राघवेन्द्र शर्मा ने अपनी टीम के साथ सुगम गायन सुनाया. शास्त्रीय नृत्यांगना उदिता चक्रवर्ती ने नाट्य प्रस्तुति दी .