दतियाः विश्व हिन्दी रचनाकार मंच की दतिया इकाई द्वारा भारत रत्न, कवि और पत्रकार रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर 'अटल स्मृति काव्य उत्सव एवं सम्मान समारोह' का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मंच के संस्थापक, संचालक तथा समारोह के मुख्य अतिथि राघवेन्द्र ठाकुर ने देश भर से शामिल हुए लगभग 50 रचनाकारों को 'अटल स्मृति सम्मान' से सम्मानित किया. विश्व हिन्दी रचनाकार मंच की दतिया इकाई के संयोजक डॉ अरविंद श्रीवास्तव 'दर्द' ने समारोह में शामिल हुए सभी साहित्यकार अतिथियों का स्वागत किया तथा संयोजक मंडल के सदस्य दिल शेर दिल एवं रवि भूषण खरे ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया.
इससे पहले विश्व हिन्दी रचनाकार मंच ने राष्ट्रभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार हेतु संचालित 'रचनाकार प्रोत्साहन योजना' के अन्तर्गत जे एम डी पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित होने वाली पुस्तक 'भारत के प्रतिभाशाली कवि एवं कवयित्रियां" में रचनात्मक योगदान के लिए गीता गुप्ता को 'प्रतिभाशाली रचनाकार सम्मान' से सम्मानित करने की भी घोषणा की. याद रहे कि 'विश्व हिन्दी रचनाकार मंच' अपने आपको एक अन्तर्राष्ट्रीय समूह के रूप में आगे बढ़ाने में लगा है, जिसका मूल उद्देश्य दुनिया भर में राष्ट्रभाषा हिन्दी का प्रचार – प्रसार करना तथा हिन्दी के प्रचार – प्रसार में संलग्न रचनाकारों को उनके रचनात्मक योगदान के लिए सम्मानित करना है.