नई दिल्लीः साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में अपने काम से राजधानी में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली 'हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी' की केंद्रीय कार्य समिति की एक बैठक रामकृष्ण आश्रम स्थित हिंदी साहित्य परिषद में संपन्न हुई. इस बैठक में अकादमी द्वारा प्रकाशित त्रैमासिक पत्रिका 'हिन्दुस्तानी भाषा भारती' की नियमित प्रकाशन व्यवस्था, सदस्यता और संपादन मंडल पर चर्चा हुई. इसके अलावा आगामी 21 जुलाई को दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित होने वाले 'भाषा गौरव शिक्षक सम्मान समारोह' एवं 'काव्योत्सव' के संबंध में भी चर्चा हुई. इस दौरान इस कार्यक्रम के उद्देश्य, रणनीति और सदस्यों की भूमिका के संदर्भ में भी सुझाव लिए गए. अकादमी ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में होने वाले 'मेधावी छात्र एवं शिक्षक सम्मान समारोह' के अलावा दिल्ली से बाहर अन्य राज्यों में होने वाले आयोजनों की रूपरेखा व तैयारियों पर भी विस्तृत चर्चा की गई.
इस अवसर पर हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी के कुछ वरिष्ठ और पुराने सदस्यों के साथ कुछ नए और विशेष आमंत्रित सदस्य भी उपस्थित थे. सबने अपने- अपने महत्त्वपूर्ण विचार रखे. इस बैठक में मुख्य रूप से अकादमी के अध्यक्ष सुधाकर पाठक, कार्यकारी संपादक, डॉ. रमेश तिवारी, सीमा सिंह, विजय शर्मा, भुपिंदर सेठी, हामिद खान, राजकुमार श्रेष्ठ, पुलकित खन्ना, शकुंतला मित्तल, सुषमा भण्डारी, आभा पालीवाल, अलका तंवर और नीतू पांचाल उपस्थित थे. अकादमी के जो वरिष्ठ सदस्य अपने पारिवारिक आयोजनों के कारण उपस्थित नहीं हो सके, उन्होंने कार्यक्रम में हुए विचार विमर्श पर अपनी सहमति पहले ही दे दी थी. उपस्थित वक्ताओं ने इस बात पर संतोष जाहिर किया कि हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी भाषा, साहित्य, शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र से जुड़े लोगों के बीच तेजी से पहचान बनाने के साथ ही ऐसे लोगों को सम्मानित कर अपने से जोड़ रही है.