नई दिल्लीः 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस है. इस अवसर पर दैनिक जागरण के उपक्रम 'हिंदी हैं हम' के अंतर्गत पूरे सप्ताह हिंदी की वैश्विक स्थिति पर विदेश में हिंदी भाषा, शिक्षा, साहित्य और भारतीय संस्कृति के लिए प्रयासरत साहित्य मनीषियों और हिंदी प्रेमियों का आधे घंटे का साक्षात्कार कार्यक्रम प्रस्तुत कियया जा रहा है। यह कार्यक्रम आज 9 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक जागरण हिंदी पर देखा और सुना जा सकता है. इस आयोजन में शामिल होने वाली शख्सियतों में सिंगापुर नेशनल युनिवर्सिटी में हिंदी और तमिल विभाग की अध्यक्ष डॉ संध्या सिंह, मेडागास्कर में भारत के राजदूत और चर्चित साहित्यकार अभय कुमार,आयरलैंड में भारत के राजदूत और संस्कृति मर्मज्ञ अखिलेश मिश्र, अमेरिका में ही प्रवासरत कवि और भाषा कर्मी अनूप भार्गव, जर्मनी के हैम्बर्ग विश्वविद्यालय में हिंदी विभाग में प्रोफेसर डा राम प्रसाद भट्ट और नेहरू सेंटर लंदन के निदेशक और लोकप्रिय साहित्यकार अमीश त्रिपाठी भाग लेंगे. आपको बताते चलें कि दैनिक जागरण अपनी भाषा हिंदी को समृद्ध करने के लिए कई वर्षों से हिंदी हैं हम के नाम से एक उपक्रम चलाता है। इसके अंतर्गत कई कार्यक्रम होते हैं। विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित होनेवाला ये कार्यक्रम जागरण सान्निध्य के तहत हो रहा है।
याद रहे कि विश्व हिंदी दिवस प्रतिवर्ष 10 जनवरी को पहली बार 1975 में आयोजित विश्व हिंदी सम्मेलन की वर्षगांठ को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है. प्रथम विश्व हिंदी सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने किया था. 1975 के बाद से दुनिया भर के अलग-अलग देशों जैसे मॉरीशस, यूनाइटेड किंगडम, त्रिनिदाद और टोबैगो, संयुक्त राज्य अमेरिका ने विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन किया जा चुका है. 10 जनवरी, 2006 को पहली बार पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने हिंदी को वैश्विक भाषा के रूप में प्रचारित करने के लिए 10 जनवरी को 'विश्व हिंदी दिवस' के रूप में मनाए जाने की पहल की थी, तब से दुनिया भर में यह आयोजन हिंदी प्रेमी अपनी भाषा के सम्मान में करते आ रहे हैं.