नई दिल्लीः साहित्य अकादमी ने 23 भाषाओं में अपने वार्षिक युवा पुरस्कार 2019 की घोषणा कर दी है. इन पुरस्कारों में कवियों ने बाजी मारी है. इस साल युवा पुरस्कार के लिए साहित्य अकादमी द्वारा चुनी गई कृतियों में 11 कविता-संकलन, 6 कहानी संकलन, 5 उपन्यास और आलोचना की 1 कृति शामिल है. 'साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार 2019' के लिए 23 भाषाओं के प्रतिनिधि सदस्यों की चयन समिति द्वारा अनुशंसित नामों को साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर कंबार की अध्यक्षता में कार्यकारी मंडल ने स्वीकृति दी. कविता विधा में जिन रचनाकारों को उनकी कृतियों के लिए चुना गया, उनमें रुजब मुशाहारी- बोडो, अनुज लुगुन- हिंदी, सागर नाज़िर-कश्मीरी, अनुजा अकथुट्टु-मलयाळम्, जितेन ओइनाम्बा-मणिपुरी), सुशील कुमार शिंदे- मराठी, करन बिराहा- नेपाली, युवराज भट्टराई -संस्कृत, गुहिराम किस्कू -संताली, किरन परयाणी 'अनमोल' –सिंधी और तमिल में सबरीनाथन के नाम शामिल हैं.
कहानी विधा में जिन कहानीकारों का पुरस्कार हेतु चयन किया गया, उनमें संजीब पॉल डेका -असमिया, सुनील कुमार -डोगरी, तनुज सोलंकी -अंग्रेज़ी, अजय सोनी -गुजराती, हेमंत अइया -कोंकणी और कीर्ति परिहार -राजस्थानी तो उपन्यास विधा में मोमिता -बाङ्ला, फकीर श्रीधर बनवासी जी.सी. -कन्नड़, यदविंदर सिंह संधू्‌ -पंजाबी, गड्डम मोहन राव -तेलुगु और सलाम अब्दुस समद -उर्दू के नाम शामिल है. साहित्यिक आलोचना के लिए ओड़िया में शिशिरा बेहेरा को चुना गया. मैथिली भाषा के पुरस्कार शीघ्र घोषित किए जाएंगे. साहित्य अकादमी पुरस्कार चयन प्रक्रिया के अनुसार कार्यकारी मंडल ने चयन समिति द्वारा एकमत अथवा बहुमत से चुनाव के आधार पर पुरस्कारों की घोषणा की. ये पुरस्कार किसी लेखक, जिसकी उम्र पुरस्कार-वर्ष में 1 जनवरी को 35 वर्ष से कम हो, उसकी प्रकाशित पुस्तक पर दिए जाते हैं. पुरस्कार विजेता को पुरस्कार-स्वरूप एक उत्कीर्ण ताम्र फलक तथा रु. 50000/- की राशि का चेक आने वाली किसी तिथि में एक विशेष कार्यक्रम में प्रदान किए जाएंगे.