जालंधरः हिंदी शिक्षक संघ पंजाब ने अपने संरक्षक डॉ प्रदीप कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हिंदी दिवस के अवसर पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी वेबिनार से आयोजित की. इस वेबिनार में पंजाब सहित देश के विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. वेबिनार में विधायक कुलदीप सिंह वैद्य व पूर्व विधायक रणजीत सिंह ढिल्लो विशेष तौर पर शामिल हुए. वेबिनार का शुभारंभ संरक्षक डॉ प्रदीप शर्मा, सचिव मनोज बस्सी व कोषाध्यक्ष कुलजीत सिंह ने किया. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा के प्रोफेसर एवं निदेशक व्याकरण डॉ वृषभ प्रसाद जैन ने कहा कि जो भाषा पर राजनीति करता है, वह व्यक्ति ही नहीं है. हमें हिंदी के सुधार पर बल देना चाहिए. मुंबई विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रोफेसर एवं अध्यक्ष डॉ करुणाशंकर उपाध्याय ने कहा कि हिंदी दिवस एक दिन, एक सप्ताह या एक माह न होकर, बल्कि पूरा वर्ष होना चाहिए. शिक्षा अधिकारी लुधियाना स्वर्णजीत कौर ने हिंदी शिक्षक संघ व समस्त देशवासियों को इस शुभ दिन की बधाई दी. डॉ. श्रुति शुक्ला वातावरण कोऑर्डीनेटर पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड मोहाली, डॉ. बलवेंद्र सिंह डीएवी कॉलेज जालंधर ने पंजाब में हिंदी अकादमी खोलने की वकालत की.
गुरु काशी विश्वविद्यालय तलवंडी साबो बठिंडा के हिंदी विभाग की डॉ ज्ञानी देवी गुप्ता, एनसीईआरटी पंजाब के सहायक निदेशक डॉ सुनील बहल, सतीश चंद्र धवन कॉलेज लुधियाना स्नातकोत्तर विभाग के पूर्व प्रोफ़ेसर डॉ राजेन्द्र जैन, मालवा कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमन लुधियाना की डॉ नीरोतमा शर्मा, गुरुसर सिधार हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र साहिल व लेखिका सोमा सबलोक ने भी हिंदी के महत्त्व पर प्रकाश डाला. इस मौके पर प्राचार्य डॉ बबीता जैन, मुनीश कुमार, कुलजीत सिंह, मनोज कुमार, रोजी दुग्गल, संध्या कुमारी, नवीना, सिम्मी मेनरा, सुरेश कुमार, सुखदेव क्यामपुरियन, सुधा जैन सुदीप, रजनी शर्मा, गुरप्रीत कौर, राजीव शर्मा ने भी वेबिनार में भाग लिया. सुधा जैन सुदीप ने हिंदी दिवस पर लिखी कविता 'हिंदी का सम्मान करो, कल्याण करो, उत्थान करो' सुना कर वेबिनार को और भी अधिक हिंदीमय कर दिया.