नई दिल्लीः कवयित्री डॉ कल्पना पांडेय की काव्य-पुस्तक 'पदार्पण' का लोकार्पण दिल्ली के आईटीओ स्थित हिंदी भवन में हुआ. साहित्य भूमि प्रकाशन संस्थान द्वारा आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड के अध्यक्ष डॉ रामशरण गौड़ ने की. मुख्य अतिथि के रूप में कवयित्री-कथाकार सविता चड्ढा, लोकार्पणकर्ता के रूप में कवि एवं चिंतक पंडित सुरेश नीरव, मुख्य वक्ता के तौर पर दिल्ली विश्वविद्यालय में हिंदी के सह-आचार्य एवं आलोचक डॉ रवि शर्मा 'मधुप' और विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ जयसिंह आर्य  सम्मिलित हुए. कार्यक्रम का प्रारंभ कवयित्री वीणा अग्रवाल की सरस्वती-वंदना से हुआ. कार्यक्रम का संचालन किया युवा कवयित्री एवं हिंदी प्राध्यापिका मोनिका जायसवाल ने किया.
इस अवसर पर वक्ताओं का कहना था कि डॉ कल्पना पांडेय की कविताओं में समय का सच है. इसमें नारी अपने संपूर्ण रूप में है. इनमें जीवन का यथार्थ तो शामिल है ही, उसके संघर्ष के साथ, सपने व उम्मीदें भी हैं. ये कविताएं एक राह दिखाती हैं. इस कार्यक्रम में साहित्यरत्न विद्या पांडेय, राजकुमारी देवी, डॉ राकेश कुमार सिंह, डॉ राजेंद्र नटखट, डॉ जय सिंह आर्य, अरुण कुमार पासवान, मधु मिश्रा, यति शर्मा, सुषमा शैली, डॉ दमयंती शर्मा दीपा, डॉ नंद कुमार झा 'कवि', भूपेंद्र भावुक, प्रियंका चौहान, गौरव झा, दिनेश वर्मा, रोहित कुमार सहित बड़ी संख्या में साहित्यकार-पत्रकार उपस्थित थे. प्रकाशक धर्मेन्द्र कुमार ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि उनका प्रकाशन साहित्य और कविता की ऐसी पुस्तकों व कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा.