नई दिल्लीः हिंदी अकादमी दिल्ली द्वारा आईटीओ स्थित प्यारे लाल भवन में 'बाल उत्सव' कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस 'बाल-उत्सव' कार्यक्रम में दिल्ली के कई स्कूलों के बच्चे हिस्सा ले रहे हैं. 'कहानियों के रंग, बच्चों के संग' शीर्षक से मण्डावली स्कूल और बुराड़ी स्कूल में आयोजित कार्यशाला में सम्मिलित छात्रों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया. इस कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्रों ने लखन लाल पाल की कहानी 'पंच बिरादरी' और सर्वेश्वर दयाल सक्सेना की कहानी 'लड़ाई' का मंचन किया. याद रहे कि इस आयोजन के पहले दिन भगवती प्रसाद वाजपेयी की कहानी 'मिठाई वाला' और रमाकान्त की कहानी 'सपनों की उंचाई' का नाट्य मंचन हुआ. बाल उत्सव का उद्घाटन दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने किया था.
इस अवसर पर हिंदी अकादमी दिल्ली के सचिव डॉ. जीतराम भट्ट ने कहा कि नाटक के माध्यम से बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा का विकास होता है. साथ ही सांस्कृतिक चेतना से छात्रों में सकारात्मकता का विस्तार होता है. इसीलिए अकादमी ऐसे आयोजन कर रही है और इनका क्रम चलता रहेगा. उल्लेखनीय है कि इस छह दिवसीय आयोजन में रोज शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक दो नाटकों का मंचन प्यारेलाल भवन सभागार, बहादुर शाह जफर मार्ग, दिल्ली में किया जा रहा है. जिसमें भारी संख्या में छात्रों और उनके अभिभावकों के साथ अनेक विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक, व गणमान्य नागरिक उपस्थित हो रहे हैं.