नई दिल्लीः गांधी शांति प्रतिष्ठान में स्वस्थ भारत मीडिया सम्मान-2019’ में मीडिया प्राध्यापक डॉ. रामशंकर, पत्रकार विनीत उत्पल, शोधार्थी कमल किशोर उपाध्याय, लेखक डॉ. उत्सव कुमार सिंह और प्राध्यापक प्रभांशु ओझा को सम्मानित किया गया. यह सम्मान स्वस्थ भारत मीडियाएवं स्वस्थ भारत न्यासने प्रदान किया. इस मौके पर 'स्वास्थ्य पत्रकारिता दशा एवं दिशा' विषय पर एक राष्ट्रीय परिसंवाद का भी आयोजन हुआ. अध्यक्षीय संबोधन में वरिष्ठ पत्रकार मनोहर सिंह ने स्वास्थ्य पत्रकारिता को मजबूत बनाने की आज सबसे ज्यादा जरूरत है. उन्होंने कहा कि देश को स्वास्थ्य संबंधी विषयों के बारे में सूचित एवं शिक्षित करना बहुत जरूरी है. आईआईएमसी के पूर्व महानिदेशक प्रो केजी सुरेश ने कहा कि अभी तक हम समस्या केन्द्रित पत्रकारिता करते रहे हैं जबकि जरूरत इस बात की है कि हम समाधान केन्द्रित पत्रकारिता करें. स्वास्थ्य की शोध-परक रिपोर्टिंग पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एवं शिक्षा के पर लिखने वाले पत्रकार को पत्रकारिता के साथ-साथ एक्टिविज्म भी करना चाहिए. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य रिपोर्टिंग पर प्रशिक्षण की जरूरत है. उन्होंने तमाम उदाहरणों के माध्यम से यह समझाने की कोशिश की कि किस तरह से पश्चिम से आए किसी शोध पत्र की अनुशंसाओं को हम हूबहू छाप देते हैं, जबकि कई बार बाजार के दबाव में भ्रामक एवं बाजार को लाभ पहुंचाने के लिए भी कुछ खबरों को बढ़ावा दिया जाता है.

 

वरिष्ठ पत्रकार डॉ प्रमोद कुमार ने न्यूज रूम में पत्रकारों की सेहत पर किए गए अपने शोध का जिक्र करते हुए कहा कि पत्रकार गंभीर तनाव में काम कर रहे हैं. बदलती तकनीक और मीडिया के बदलते प्रतिमानों के परिणामस्वरूप यदि पिछले 10 साल के दौरान पत्रकारों की मौतों की गहराई से जांच की जाए, तो उनकी मौत का असली कारण न्यूज रूम में पनप रहा तनाव ही मिलेगा. प्रो अनिल निगम ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य विषयक जनोपयोगी योजनाओं के बारे में लोगों को ठीक से सूचित किए जाने पर बल दिया. विषय प्रवेश पत्रकार रवि शंकर ने कराया.आशुतोष कुमार सिंह ने सभी सम्मानित मीडियाकर्मियों एवं शोधार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान उन लेखकों, मीडियाकर्मियों या शोधार्थियों को दिया गया है, जिन्होंने सेहत विषयक शोध लेख, आलेख या पुस्तक लिखे हैं और गंभीरता से काम किया है. इस वर्ष तीन सदस्यीय निर्णायक मंडल द्वारा विजेताओं का चयन किया गया, जिनमें वरिष्ठ पत्रकार उमेश चतुर्वेदी, दिल्ली पत्रकार संघ के पूर्व महासचिव डॉ. प्रमोद कुमार और भारतीय सूचना सेवा के वरिष्ठ अधिकारी ऋतेश पाठक शामिल थे. स्वस्थ भारत मीडिया की सीइओ प्रियंका सिंह ने बताया कि स्वस्थ भारतका मुख्य उद्देश्य देश में स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर जागरूकता लाना है. इस अवसर पर अमलेश राजू, उमेश चतुर्वेदी, डॉ ममता ठाकुर, डॉ अभिलाषा द्विवेदी, डॉ. आनंदवर्धन, डॉ आलोक रंजन पांडेय. सुबोध कुमार, जलज कुमार, प्रियंका एवं धीप्रज्ञ द्विवेदी आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद संजय कुमार तिवारी ने किया.