नई दिल्लीः स्वदेशी जागरण मंच दिल्ली प्रांत पूर्वी विभाग की ओर से होली के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में आए देश भर के चुनिंदा व प्रतिष्ठित कवियों ने देशहित में रची अपनी कविताओं से सम्मेलन में उपस्थित लोगों को प्रेरित किया. सम्मेलन में मुख्य तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकारिणी सदस्य दयानंद, भाजपा के वरिष्ठ नेता पवन शर्मा, दिल्ली भाजपा महामंत्री व एनडीएमसी सदस्य कुलजीत सिंह चहल शामिल हुए. सभी ने स्वदेशी जागरण मंच द्वारा देश को सशक्त बनाने के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की. दयानंद का कहना था कि जहां होली हमारे देश की संस्कृति को दर्शाता है, वहीं होली का त्योहार वैर-विरोध छोड़ आपसी मिलन का प्रतीक है.
दयानंद ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार होली को लेकर अच्छा माहौल रहा. लोगों ने दो साल बाद ठीक ढंग से होली मनाई. इसके लिए जमकर खरीदारी की. लोगों ने होली के त्योहारों के लिए स्थानीय खुदरा दुकानदारों से सामान खरीदें. इससे हर किसी को लाभ पहुंचा. देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली. हम आगे भी स्थानीय विक्रेताओं से ही सामान खरीदें, क्योंकि स्थानीय विक्रेताओं ने जहां लॉकडाउन में देश को सशक्त करने में अहम योगदान निभाया वहीं विदेशी कंपनियों का योगदान बिल्कुल ना के बराबर था. सम्मेलन में प्रदेश संयोजक विकास चौधरी ने सभी लोगों का धन्यवाद किया. कार्यक्रम का संयोजन पूर्वी विभाग के प्रमुख कार्यकर्ता सुंदर चौधरी व दिनेश बघेल द्वारा किया गया.