नई दिल्लीः केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने स्वतंत्रता दिवस 2019 पर दूरदर्शन द्वारा निर्मित देशभक्ति गीत 'वतन' को जारी किया. नए भारत को समर्पित इस गीत में केंद्र सरकार के कई अग्रणी कार्यक्रमों और पहल की जानकारी दी गई है. इस गाते में हाल ही में चंद्रयान 2 के सफलतापूर्वक प्रक्षेपण के पीछे केंद्र सरकार के दृढ़ संकल्प और दूरदर्शिता को भी सम्मिलित किया गया है. इसी तरह गीत में सशस्त्र बलों के जवानों की वीरता और पराक्रम के गुणगान के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि  भी दी गई है. इस अवसर पर अपने संबोधन में जावडेकर ने गीत के सृजन के लिए दूरदर्शन और प्रसार भारती को बधाई दी. उन्होंने कहा कि गीत इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस समारोह में जोश को ओर बढाएगा और नए रंग भरेगा. इस गीत को बालीवुड के प्रसिद्ध गायक जावेद अली ने गाया है और गीतकार आलोक श्रीवास्तव ने इसे लिखा है. इसका संगीत दुष्यंत ने दिया है.

इस विशेष गीत का निर्माण दूरदर्शन, प्रसारभारती ने किया है. इस गीत का प्रसारण आकाशवाणी और दूरदर्शन के सभी केंद्रों द्वारा किया जाएगा. गीत के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाने के लिए इसे दूरदर्शन और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा कापीराइट मुक्त रखा गया है. इससे सभी एफएम स्टेशन, मनोरंजन और न्यूज चैनल, सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों पर इसका निःशुल्क प्रयोग किया जा सकेगा. गीत जारी करने के अवसर पर प्रसार भारती के अध्यक्ष डॉ. ए सूर्यप्रकाश, प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शशि शेखर, दूरदर्शन की महानिदेशक सुप्रिया साहू, दूरदर्शन समाचार के महानिदेशक मंयक अग्रवाल, आकाशवाणी के महानिदेशक एफ शहरयार के साथ-साथ सूचना और प्रसारण मंत्रालय तथा प्रसार भारती के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.