साहिबाबादः ट्रू मीडिया के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर भारतीय संस्कृति के पोषक, लब्ध प्रतिष्ठित गीतकार  डॉक्टर जयसिंह आर्य का मुख्य काव्यपाठ साहिबाबाद में काव्य रसधार के रूप में आयोजित हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रजेश गर्ग ने की. मुख्य अतिथि के रूप में पत्रकार एवं साहित्यकार कृष्ण गोपाल विद्यार्थी, कवयित्री एवं लेखिका सविता चड्डा एवं ओमप्रकाश प्रजापति मौजूद थे. मंच का संचालन कवि संजय जैन ने किया. इस अवसर पर अतिथियों को पुष्पहार, शॉल एवं सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में डॉक्टर जय सिंह आर्य को स्मृति चिन्ह, ट्रू मीडिया साहित्य सम्मान-2019 से नवाजा गया. उनके साथ ही दिल्ली व एनसीआर के करीब 40 कवि-कवयित्रियों को पुष्पहार पहनाकर सम्मानित किया.

इस के बाद आयोजित रसधार कार्यक्रम में डॉ जय सिंह आर्य के एकल काव्य पाठ के पश्चात  विनोद पाराशर, कृष्ण गोपाल विद्यार्थी, सुनील शर्मा, सविता चड्ढा, अंजली सिसोदिया,  बृजेश गर्ग, एचडी तिवारी, नरेंद्र कुमार गुप्त, छज्जू सिंह सुजान, डॉ ईश्वर सिंह, सुरेंद्र श्वास, पवन शर्मा परमार्थी, डॉक्टर कल्पना पांडे, भूपेंद्र रावघ, दीपक चौहान, प्रदीप सूरसागर, रंजीत शर्मा, डॉक्टर जयप्रकाश मिश्र, सोनम यादव, विनोद गंगावासी, अशोक कुमार, संजय जैन, आरबी जायसवाल समेत अनेक कवि -कवयित्रियो ने काव्यपाठ किया. ओमप्रकाश प्रजापति ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम में कवि इन्द्र प्रसाद अकेला एवं राजनीतिज्ञ सुषमा स्वराज के प्रति दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.