मुजफ्फरपुर: कोरोना काल में नए पत्रकार क्या सीख सकते हैं, इसे लेकर सोशल मीडिया की भूमिका पर स्थानीय एलएस कॉलेज ने एक वेबिनार कराया. पत्रकारिता और जनसंचार विभाग के सौजन्य से हुए इस राष्ट्रीय वेबिनार में मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ पत्रकार व राज्यसभा सांसद स्वप्न दासगुप्ता ने शिरकत की. उन्होंने कहा कि वर्तमान में सोशल मीडिया मानव जीवन का अहम हिस्सा है. यह मानव के आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं राजनीतिक पक्ष को कई तरह से प्रभावित करता है. कोरोना काल में सोशल मीडिया एक नई भूमिका में प्रस्तुत हुआ है. सोशल मीडिया ने सच और भ्रम के बीच मनुष्य को गोता लगाने के लिए मजबूर कर दिया है. बावजूद इसके सामाजिक परिवर्तन में सोशल मीडिया एक शक्तिशाली उपकरण की भूमिका निभा रहा है.
इस वेबिनार में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए वरिष्ठ साहित्यकार एवं दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के सेवानिवृत्त प्रो राजेंद्र गौतम ने कहा सोशल मीडिया सामाजिक परिवर्तन का हथियार भी है और सिरदर्द भी. विशिष्ट वक्ता के रूप में पत्रकार आशीष कुमार अंशु ने कहा कि सोशल मीडिया सकारात्मकता और नकारात्मकता का पुंज है. इस दौरान कई श्रोताओं ने वक्ताओं से मीडिया से संबंधित प्रश्न भी पूछे, जिसमें आरती कुमारी, प्रोफेसर विजय कुमार, अंजू बाला, डॉक्टर नीतीश कुमार एवं डॉ दीपक कुमार प्रमुख रहे. इस वेबिनार में 50 से अधिक अतिथि शिक्षकों ने भी भाग लिया. अध्यक्षता एलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर ओपी राय ने की. विषय प्रवेश पत्रकारिता विभाग के समन्वयक डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह, संचालन डॉ ललित किशोर एवं धन्यवाद ज्ञापन हिंदी के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर राजेश्वर कुमार ने किया. इस अवसर पर डॉ प्रमोद कुमार, राहुल कुमार ने भी अपना वक्तव्य दिया और डॉ एसके मुकुल, डॉ राजीव कुमार, डॉ पंकज कुमार व डॉ सतीश कुमार के साथ छात्रों ने भी शिरकत की.