टोरंटोः भले ही आकार में अभी यह सीमित हो पर अपने उद्देश्यों में यह काफी बड़ा है. टोरंटो में आयोजित सेतु लिट फेस्टिवल में शामिल होने के लिए दुनिया के कई देशों से पहुंचे लेखकों, साहित्यकारों का यही मत था. इस अवसर पर कई कार्यक्रम और व्याख्यान हुए. पुस्तक लोकार्पण भी हुआ, जिसमें शिवना प्रकाशन द्वारा प्रकाशित डॉ. हंसा दीप के उपन्यास 'कुबेर' का लोकार्पण प्रमुख है. इस अवसर पर हिंदी एवं अंग्रेजी के कई स्वनामधन्य रचनाकार उपस्थिति थे, जिनमें भारत से पहुंचे सेतु  अंग्रेज़ी के मुख्य संपादक डॉ. सुनील शर्मा, अखिल भंडारी, साहित्य कुंज के संपादक सुमन घई, टोरंटो में रह रहे लेखक, कथाकार, साहित्यप्रेमी डॉ. हंसा दीप, कोकिला शाह, धर्मपाल महेंद्र जैन तथा अमेरिका में निवासरत सेतु हिंदी के मुख्य संपादक अनुराग शर्मा और कनाडा की शेरोन बर्ग शामिल हैं.
याद रहे कि अमेरिका के सेतुनगर पिट्सबर्ग से प्रकाशित द्वैभाषिक मासिक पत्रिका 'सेतु' एक अलग तरह का प्रयोग है, जिसके संपादन का काम दुनिया भर के अलगअलग देशों में चुने हुए संपादकों द्वारा किया जाता है. हिंदी व अंग्रेज़ी में प्रकाशित सेतु के लेखकों में अमेरिका और योरोप के स्थानीय व अनिवासी साहित्यकार, पत्रकार, और विशेषज्ञ शामिल हैं. संपादक अनुराग शर्मा के मुताबिक जैसा कि सेतु नाम से स्पष्ट है, यह पत्रिका साहित्य सागर में एक सेतु की भूमिका निभा रही है, जहां भाषागत भेद से इतर केवल बेहतर साहित्य प्राथमिकता में है. यही वजह है कि सेतु के हिंदी संस्करण की सामग्री अंग्रेज़ी संस्करण से स्वतंत्र है.