बरेलीः पत्रकारिता दिवस के अवसर पर भारतीय पत्रकारिता संस्थान और मानव सेवा क्लब ने एक विचार गोष्ठी, सम्मान समारोह व साहित्यकार निरंकार देव सेवक पर केंद्रित विविध संवाद पत्रिका के अंक का विमोचन समारोह आयोजित किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि साहित्यकार डॉ. सुधाकर अदीब को तृतीय विष्णु प्रभाकर स्मृति साहित्य सम्मान, कार्यक्रम अध्यक्ष प्रख्यात ग़ज़लकार वसीम बरेलवी को सुरेंद्र बहादुर सिन्हा स्मृति साहित्य सम्मान, डॉ मोनिका अग्रवाल को शांति सिन्हा स्मृति साहित्य सम्मान, वरिष्ठ पत्रकार राकेश मथुरिया को निरंकार देव सेवक स्मृति साहित्य सम्मान और दिल्ली के साहित्यकार अतुल प्रभाकर को साहित्य सृजन सम्मान प्रदान किया गया. डॉ. सुधाकर अदीब ने इस सम्मान पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सुप्रसिद्ध साहित्यकार विष्णु प्रभाकर की स्मृति में यह सम्मान विगत वर्षों में वरिष्ठ गीतकार माहेश्वर तिवारी और ख्यातिलब्ध शायर प्रोफ़ेसर वसीम बरेलवी को मिल चुका है. तीसरी बार यह मुझे मिला है.

इस अवसर पर डॉ. सुधाकर अदीब ने अपने प्रेरणा स्तम्भ पूर्वज कथाकारों को याद किया, जिनके लेखन से उन्हें दिशा मिली. इनमें वृंदावनलाल वर्मा का झांसी की रानी, माधवजी सिंधिया, आचार्य चतुरसेन शास्त्री का वयं रक्षाम:, हज़ारीप्रसाद द्विवेदी का बाणभट्ट की आत्मकथा, अमृतलाल नागर का मानस का हंस, खंजन नयन, रांगेय राघव का मुर्दों का टीला और विष्णु प्रभाकर का आवारा मसीहा शामिल है. इन्हीं का अनुसरण करते हुए मैंने भी सौमित्र लक्ष्मण पर 'मम अरण्य', शेरशाह सूरी पर 'शाने तारीख़', मीराँबाई पर 'रंग राची' और सरदार पटेल के जीवन और भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के इतिहास पर आधारित 'कथा विराट' सदृश उपन्यास लिखे. इस अवसर पर कक्षा 12 की छात्रा रिया सक्सेना को भी पुरस्कृत किया गया. इससे पूर्व संस्था के अध्यक्ष प्रो. एनएल शर्मा, महासचिव अभय भटनागर, सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने डीएम वीरेंद्र सिंह, पूर्व मेयर डॉ. आईएस तोमर का स्वागत किया.