नई दिल्लीः देश की प्रमुख साहित्यिक संस्था और भारतीय भाषाओं के समन्वित विकास के लिए समर्पित साहित्य अकादमी 9 मई से 16 मई के बीच एक वेब लाइन काव्य श्रृंखला का आयोजन कर रही है. यह अकादमी का अपनी तरह का एक अनूठा प्रयोग है, जिसमें विभिन्न भारतीय भाषाओं के रचनाकारों, चर्चित कवियों की कविताएं शामिल हैं. अकादमी के सचिव के. श्रीनिवासराव के मुताबिक जैसे-जैसे भाषा परामर्श मंडल एवं सामान्य परिषद के सदस्यों द्वारा अन्य भाषाओं के काव्य-पाठ अकादमी को प्राप्त होंगे, यह श्रृंखला आगे बढ़ती रहेगी. याद रहे कि इस वेब काव्य श्रृंखला के अतिरिक्त अकादमी स्वयं द्वारा स्वीकृत 24 भारतीय भाषाओं में साहित्यिक वेबिनार श्रृंखला की स्ट्रीमिंग भी कर रही है.
इसी महीने की 17 तारीख से 30 मई के बीच आयोजित इस वेबिनार श्रृंखला में पैनल चर्चा, काव्य पाठ, कहानी पाठ का आयोजन किया जाएगा. इस श्रृंखला के तहत कुल 66 ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. अधिकतर लाइव कार्यक्रम अकादमी के यूट्यूब चैनल या फेसबुक पेज पर प्रसारित होंगे, जबकि कुछ कार्यक्रम रिकार्ड होने के बाद यूट्यूब पर अपलोड किए जाएंगे. अकादमी ने अभी हाल ही में गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती पर फेसबुक लाइव कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी. इसी तरह 23 अप्रैल को विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े महत्त्वपूर्ण व्यक्तियों के विचार ऑनलाइन प्रसारित किए थे. अकादमी के सचिव के. श्रीनिवासराव के मुताबिक लॉकडाउन और कोरोना के दौर में साहित्य, साहित्यकारों, पाठकों और अकादमी का संबंध और मजबूत हो इस दिशा में ऐसे आयोजनों को और बढ़ाया जाएगा.