नई दिल्लीः साहित्य अकादमी ने साल 2019 के 'युवा पुरस्कार' के लिए प्रकाशकों व युवा भारतीय लेखकों से उनकी पुस्तकें/ रचनाएं मांगी है. अकादमी ने घोषणा की है कि इस हेतु आवेदन जमा करने की आखिरी तिथि 20 अगस्त, 2018 है, लिहाजा युवा लेखकों के लिए ये सुनहरा अवसर है। युवा पुरस्कार हेतु भेजी जाने वाली पुस्तकें/ रचनाएं लेखक की जन्मतिथि की प्रमाणित प्रति के साथ जमा करनी होंगी. अकादमी ने अपनी वेबसाइट पर सचिव डॉ के. श्रीनिवासराव के हस्ताक्षर वाली विज्ञप्ति में नियमों का उल्लेख करते हुए यह भी बताया है कि आवेदक की उम्र 1 जनवरी, 2019 को 35 साल या इससे कम होनी चाहिए.
बता दें कि साहित्य अकादमी ने युवा पुरस्कार की शुरुआत 2011 में की. इसका मकसद युवा लेखकों को भारतीय भाषाओं में लेखन के लिए प्रोत्साहन देना है. अकादमी द्वारा मान्यता प्राप्त 24 भाषाओं जैसे असमिया, बांग्ला, बोडो, डोगरी, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, कश्मीरी, कोंकणी, मैथिली, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, नेपाली, ओड़िया, पंजाबी, राजस्थानी, संथाली, संस्कृत, सिंधी, तमिल, तेलुगू एवं उर्दू के युवा भारतीय लेखकों द्वारा रचित श्रेष्ठ कृतियों को हर वर्ष युवा पुरस्कार प्रदान किया जाता है. सर्वोत्कृष्ट रचना के लेखक को भव्य समारोह आयोजित कर 50 हजार रुपए का यह पुरस्कार, एक ताम्र-पट्टिका व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है.
युवा लेखक इस आवेदन संबंधी अधिक जानकारी साहित्य अकादमी की वेबसाइट पर 20 अगस्त, 2018 से पहले पाकर लाभ उठा सकते हैं.