नई दिल्लीः साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार 2021 के लिए 22 भारतीय भाषाओं में पुरस्कार घोषित किए गए हैं. हिंदी के लिए हिमांशु वाजपेयी को उनके कहानी-संग्रह 'क़िस्सा क़िस्सा लखनउवाः लखनऊ के अवामी क़िस्से' पर अंग्रेज़ी के लिए मेघा मजुमदार को उनके उपन्यास 'ए बर्निंग' पर, उर्दू के लिए उमर फरहत को उनके काव्य संग्रह 'ज़मीन ज़ाद' पर तथा पंजाबी के लिए वीरदेविंदर सिंह को उनके निबंध संग्रह 'पा दे पैलां' पर पुरस्कृत किया गया है. तमिऴ में पुरस्कार बाद में घोषित किया जाएगा तथा इस वर्ष राजस्थानी में पुरस्कार घोषित नहीं किया जाएगा. साहित्य अकादमी बाल साहित्य पुरस्कार 2021 के लिए 22 भारतीय भाषाओं में पुरस्कार घोषित किए गए हैं. हिंदी के लिए देवेंद्र मेवाड़ी को उनके नाटक-संग्रह 'नाटक-नाटक में विज्ञान' पर, अंग्रेज़ी में अनीता वच्छरजनी को उनकी जीवनी पुस्तक 'अमृता शेर-गिलः रिबेल विद ए पेंटब्रुश' पर, उर्दू के लिए कौसर सिद्दिकी को उनके कविता-संग्रह 'चराग़ फूलों के' पर पुरस्कृत किया गया है. गुजराती और पंजाबी भाषा मे इस साल पुरस्कार नहीं दिए जा रहे हैं.
साहित्य अकादमी युवा और बाल साहित्य पुरस्कार 2021 पुरस्कारों की अनुशंसा इन भारतीय भाषाओं के निर्णायक समितियों द्वारा की गई तथा साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ चंद्रशेखर कम्बार की अध्यक्षता में आयोजित अकादमी के कार्यकारी मंडल की बैठक में इन्हें अनुमोदित किया गया. इन पुस्तकों को संबंधित भाषा के त्रिसदस्यीय निर्णायक मंडल ने निर्धारित चयन प्रक्रिया का पालन करते हुए पुरस्कार के लिए चुना है. नियमानुसार कार्यकारी मंडल ने निर्णायकों के बहुमत अथवा सर्वसम्मति के आधार पर चयनित पुस्तकों के लिए पुरस्कारों की घोषणा की है. पुरस्कार 1 जनवरी, 2015 से 31 दिसंबर, 2019 के दौरान पहली बार प्रकाशित पुस्तकों पर दिया गया है. युवा पुरस्कार विजेता, बाल साहित्य पुरस्कार विजेता को एक उत्कीर्ण ताम्रफलक और 50,000/- रुपए की राशि बाद में आयोजित होने वाले एक विशेष समारोह में प्रदान किए जाएंगे.