नई दिल्लीः साहित्य अकादमी ने बाल साहित्य पुरस्कार 2019 घोषित कर दिए हैं. अकादमी के अध्यक्ष प्रो. चंद्रशेखर कम्बार की अध्यक्षता में अगरतला में हुई कार्यकारी मंडल की बैठक में 22 लेखकों को साहित्य अकादमी बाल साहित्य पुरस्कार 2019 के लिए अनुमोदित किया गया. अकादमी के सचिव के श्रीनिवासराव ने बताया कि मैथिली के पुरस्कार बाद में घोषित किए जाएंगे. जिन लोगों को पुरस्कार मिला है, उनमें कई वरिष्ठ साहित्यकार शामिल हैं, जिन्हें बाल साहित्य में समग्र योगदान के लिए ये पुरस्कार मिले हैं,जैसे बाङ्ला में नबनीता देबसेन, मलयाळम् में मलयथ अप्पुन्नी, ओड़िया में बीरेन्द्र कुमार सामंतराय, सिंधी में वीना शृंगी, गुजराती में समग्र योगदान के लिए कुमारपाल देसाई और तमिळ में देवी नचिअप्पनदेइवनइको चुना गया है. बाल साहित्य पुरस्कार 14 नवबंर, 2019 को आयोजित एक विशेष समारोह में दिए जाएंगे. अकादमी की ओर से विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप एक उत्कीर्ण ताम्रफलक और 50,000/- रु. की राशि का चेक भी प्रदान किया जाएगा.

बाल साहित्य पुरस्कार 2019 में अन्य जिन विजेताओं उनकी कृति के लिए चुना गया, उनमें असमिया में कहानी संकलनमिलि, अमिया अरु एखोन नदीके लिए स्विमिम नसरीन, बोडो में लोककथासोलोबाथा खावनासोंग देके लिए लख्मीनाथ ब्रह्म, डोगरी में कविता संकलनलरजांके लिए विजय शर्मा, अंग्रेजी में इतिहासइंडिया थ्रू आर्केलोजी: एक्सवेटिंग हिस्ट्रीके लिए देविका कारिअपा, हिंदी में कहानी संकलनकाचू की टोपीके लिए गोविंद शर्मा, कन्नड़ में उपन्यासकाडु कानासिना बीडिगेके लिए चंद्रकांथ करादल्लि, कश्मीरी में कविता संकलनशुरिन हुंद नाजीके लिए नाजी मुनव्वर, कोंकणी में कहानी संकलनचिटकुल्या चिंकीचें विशाल विश्वके लिए राजश्री बंदोदकर कारपुरकर, मणिपुरी में नाटकथवायशींगी थवायके लिए आर. के. सणहणबी चणु, मराठी में उपन्यासजंगल खाजिन्याचा शोधके लिए सलीम सरदार मुल्ला, नेपाली में कविता संकलनचराको चिरबिर भूराको किरकिरके लिए भाबिलाल लामिछाने, पंजाबी में उपन्यासएलियंस दी धरती तेके लिए पवन हरचांदपुरी, संस्कृत में कविता संकलनचित्वा तृणं तृणम्के लिए संजय चौबे, संताली में कविता संकलनझारूम झाःके लिए लक्ष्मण चंद्र सारेन, तेलुगु में कहानी संकलनथाथा माता वर्राल मोटाके लिए बेलागम भीमेश्वर राव, उर्दू में कहानी संकलनसाइंस के दिलचस्प मज़ामीनके लिए मोहम्मद खलील शामिल हैं.