नई दिल्लीः साहित्य अकादमी ने मैथिली भाषा में युवा पुरस्कार तथा बाल साहित्य पुरस्कार-2019 की घोषणा कर दी है. साहित्य अकादमी के सचिव के श्रीनिवासराव ने एक विज्ञप्ति में इस बात की सूचना दी है. विज्ञप्ति के मुताबिक अमित पाठक कृत कविता पुस्तक 'राग-उपराग' को वर्ष 2019 का साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार और ऋषि बशिष्ठ कृत कथा-संग्रह 'ई फूलक गुलदस्ता' को बाल साहित्य पुरस्कार देने की घोषणा की गई है. इन पुस्तकों को त्रिसदस्यीय निर्णायक मंडल ने निर्धारित चयन प्रक्रिया का पालन करते हुए पुरस्कार हेतु चुना है.
साहित्य अकादमी के नियम के अनुसार निर्णायकों के बहुमत अथवा सर्वसम्मति के आधार पर चयनित पुस्तकों को पुरस्कार के लिए संस्वीकृत किया जाता है. निर्णायक मंडल के जिन सदस्यों की संस्तुतियों के आधार पर इन पुरस्कारों की घोषणा की गई, उनमें बाल साहित्य पुरस्कार समिति के सदस्य थे, धीरेंद्रनाथ मिश्र, कामदेव झा और अजित आजाद. युवा पुरस्कार समिति के सदस्य थे, डॉ. चंद्रमणि झा, लक्ष्मण झा और श्याम दरिहरे. इन पुरस्कार विजेताओं को बाद में तिथि निर्धारित कर एक विशेष समारोह में पुरस्कार स्वरुप ताम्रफलक तथा 50,000/- रुपए की राशि प्रदान की जाएगी.