लखनऊ: अखिल भारतीय नवोदित साहित्यकार परिषद द्वारा उत्तर प्रदेश प्रेस क्लब के सभागार में बाल्मीकि जयंती एवं पं. रामनारायण त्रिपाठी पर्यटक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में पं. रामनारायण त्रिपाठी पत्रकारिता सम्मान, वरिष्ठ पत्रकार -साहित्यकार दयानंद पाण्डेय को , रामनारायण त्रिपाठी वरिष्ठ हिन्दी सेवी सम्मान जगमोहन नाथ कपूरसरसको  एवं रामनारायण त्रिपाठी नवोदित हिन्दी सेवी सम्मान मुकेश कुमार मिश्र को प्रदान किया गया ।

समारोह की अध्यक्षता लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया तथा मुख्य अतिथि राष्ट्रधर्म पत्रिका के संपादक  ओमप्रकाश पाण्डेय व बिशिष्ट अतिथि प्रो. नेत्रपाल सिंह थे।वक्ताओं ने महर्षि बाल्मीकि के विभिन्न जीवन प्रसंगों की चर्चा करते हुए संस्कृत एवं हिन्दी के उत्थान एवं विकास के लिए मार्ग प्रशस्त करने पर जोर दिया ।अखिल भारतीय नवोदित साहित्यकार परिषद के महामंत्री राजेश राय ने संगठन के संषर्ष तथा इतिहास एवं अध्यक्ष केशरी प्रसाद शुक्ल ने भावी योजनाओं की विस्तृत रूप रेखा प्रस्तुत की । कार्यक्रम का संचालन परिषद के उपाध्यक्ष विजय प्रकाश त्रिपाठी तथा शरद मिश्र सिन्धुने किया । अंत में अतिथियों के प्रति आभार प्रदर्शन नवीन पान्डेय ने किया।इस अवसर पर उन्नाव से आए परिषद के संयोजक विनय दीक्षित का भी अभिनंदन किया गया तथा साहित्य परिषद के महामंत्री पवनपुत्र बादल ने भी बिचार रखे । कार्यक्रम में शिव सहाय त्रिपाठी , पीयूष मिश्र , राजकिशोर त्रिवेदी आदि की उपस्थिति रही.