सहारनपुरः हिंदी में हाइकु व्यवस्थित लेखन तो काफी पहले से शुरू हो गया था और कई लेखक इस दिशा में गंभीर प्रयास भी कर रहे हैं, जिसके चलते साहित्यिक पत्रपत्रिकाओं में न केवल हाइकु छप रहे हैं, बल्कि पाठकों के बीच भी उसे मान्यता मिल रही है. हाइकु के कई संकलन भी छप चुके हैं. इसी क्रम में कदाचित हाइकु को समर्पित प्रथम व्यवस्थित पुरस्कार की शुरुआत सहारनपुर से हुई है.  'हाइकु गौरव' नामक यह पुरस्कार सुप्रसिद्ध हाइकुकार आर पी शुक्ल को प्रदान किया गया. सहारनपुर के जाने-माने हाइकुकार स्व डॉ आर के सैनी की स्मृति में इस पुरस्कार की शुरुआत की गई है. पुरस्कार-समारोह की अध्यक्षता प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ योगेन्द्रनाथ शर्मा 'अरुण' ने की, मुख्य अतिथि के रूप में प्रख्यात ग़ज़लकार कमलेश भट्ट 'कमल' मौजूद थे.


सहारनपुर के अम्बालारोड स्थित स्काई लार्क होटल में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ नरेन्द्र मस्ताना की वाणी वन्दना से हुआ. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर लोकप्रिय गीतकार-ग़ज़लकार राजेन्द्र राजन मौजूद थे. सबने हाइकु के क्षेत्र में डॉ आर के सैनी द्वारा किए गये योगदान की चर्चा करते हुए आर पी शुक्ल को सम्मानित किए जाने की तारीफ की और कहा कि ऐसे पुरस्कार लेखक को प्रोत्साहित करते हैं. स्वागताध्यक्ष के रूप में मंच पर डॉ.वीरेन्द्र शर्मा और पुरस्कार समारोह समिति की अध्यक्ष इन्दु सैनी मौजूद थीं. समारोह का संचालन साहित्यकार- पत्रकार डॉ. वीरेन्द्र आज़म ने किया. आभार प्रदर्शन समिति की संयोजक डॉ. आकांक्षा सैनी ने किया. कार्यक्रम में नगर के अनेक गण्यमान्य नागरिक, साहित्यकार और बुद्धिजीवी उपस्थित थे.