कोलकाता:  संस्कृति संरक्षक, साहित्य अनुरागी और प्रमुख समाजसेवी संदीप भूतोड़िया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोरोना लॉकडाउन के दौरान देश के कलाकारों, शिल्पकारों और सांस्कृतिक कर्मियों के लिए 'सर्वाइवल पैकेज' का आग्रह किया है. प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में भूतोड़िया ने अपील की है कि इस तरह का पैकेज उनकी आजीविका बनाए रखने और पारंपरिक शिल्प एवं कौशल को जीवित रखने में सहायक होगा. उनका कहना था कि भारत की समृद्ध संस्कृति विरासत के ये पथ-प्रदर्शक सामान्य समय में भी बमुश्किल अपनी जरूरतें पूरी कर पाते हैं. ऐसे में महामारी के इस कठिन दौर में सरकार की थोड़ी सी मदद से हजारों ऐसे कलाकार हैं, जो अपना घर चला पाने में सक्षम हो पाएंगे.
भूतोड़िया ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए अब तक की गई त्वरित कार्रवाई के लिए पीएम का आभार जताते हुए अपने पत्र में लिखा है कि थोड़ी सी मदद, इन नायकों के अंदर भारत की कलात्मक और सांस्कृतिक विरासत का झंडा बुलंद करने की नई उम्मीद जगाए रख सकती है. उन्होंने आगे लिखा है कि गरीब कारीगरों, लोक कलाकारों और अन्य लोगों को अपनी जरूरतों व शिकायतों के लिए एक उचित मंच की आवश्यकता है. यह सुनिश्चित करने के लिए सरकारी पहल की तत्काल आवश्यकता है कि कोरोनावायरस संकट गत हजारों वर्षों में निर्मित भारत की सांस्कृतिक विरासत और इसके विशाल स्वरूप को ना मिटा दें. उल्लेखनीय है कि संदीप भूतोड़िया प्रभा खेतान फाउंडेशन के माध्यम से द राइट सर्कल, कलम, लफ्ज, एक मुलाकात जैसे कार्यक्रम आयोजित कर साहित्य, संस्कृति व शब्दों की दुनिया की मदद लगातार करते आ रहे हैं. देश के कई वरिष्ठ कलाकारों ने भूतोड़िया द्वार्र पीएम को भेजे गए इस पत्र का समर्थन किया है.